इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ ही घरेलू मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर के दाम नरम रहे. आज एमसीएक्स में गोल्ड 0.31 फीसदी यानी 157 रुपये घट कर 50,385 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.95 फीसदी यानी 585 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 61,018 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट के दाम 50467 रुपये प्रति दस ग्राम रहे वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50408 रुपये. दिल्ली के हाजिर बाजार में बुधवार को गोल्ड 631 रुपये गिर कर 51,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 1,681 रुपये घट कर 62,158 प्रति किलो पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में नरमी
अमेरिका में राहत पैकेज को मंजूरी की उम्मीद कमजोर पड़ने की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में नरमी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर डॉलर की मजूबती इसकी मांग गिरा दी है.ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 1893.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यूस गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1896.60 डॉलर पर स्थिर रही.
इस साल घटेगा सोने का उत्पादन
कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से गोल्ड माइन्स के काम पर भी असर पड़ा है. इस साल 2019 की तुलना में गोल्ड माइनिंग भी कम कर रहेगी. अनुमान के मुताबिक इस बार गोल्ड का उत्पादन 4.6 फीसदी रहेगा. पिछले साल दुनिया भर में गोल्ड माइनिंग 3368 टन रही थी. हालांकि महंगे गोल्ड की वजह से 2021 में उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है और उत्पादन 3,664 टन तक पहुंच सकता है. इस बीच ग्लोबल मार्केट में सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी गिर गई. सिल्वर का भाव अब 24.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है.
IMF का अनुमान-भारत अगले साल दक्षिण एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा, GDP में आएगी बड़ी गिरावट