Gold Silver Rate: सोना बढ़ा या चांदी गिरी? जानिए आज बुलियन मार्केट में क्या रहा कीमतों का रुख
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51,495 रुपये और फ्यूचर की कीमत 51,505 रुपये प्रति दस ग्राम. ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कीमत कमजोर होने से गोल्ड की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई.
अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में उछाल दर्ज की गई है.आर्थिक हालात की अनिश्चतताओं की वजह से गोल्ड और सिल्वर में निवेश बढ़ता जा रहा है. इससे कीमतें बढ़ रही हैं. इस बीच, एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.22 फीसदी यानी 115 रुपये बढ़ कर 51,568 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर में कीमत 0.24 फीसदी यानी 163 रुपये बढ़ कर 68,305 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
दिल्ली मार्केट में घटी गोल्ड की कीमत
गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड प्राइस 608 रुपये घट कर 52,463 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर में भी 1214 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और यह 69,242 रुपये प्रति किलो तक आ गई. इधर, अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51,495 रुपये और फ्यूचर की कीमत 51,505 रुपये प्रति दस ग्राम. ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कीमत कमजोर होने से गोल्ड की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई.
ग्लोेबल मार्केट में गोल्ड की कीमत बढ़ी
रोजगार के खराब आंकड़ों की वजह से गोल्ड की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई. गोल्ड स्पॉट की कीमत 0.4 फीसदी बढ़ कर 1951.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.6 फीसदी बढ़त दर्ज की गई और यह 1,960.80 डॉल प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स में दूसरी करेंसी की तुलना में गिरावट की वजह से गोल्ड के दाम में बढ़त दर्ज की गई. स्विटजरलैंड से अमेरिका को किए जाने वाले गोल्ड निर्यात में अगस्त में रुकावट आई जबकि चीन और भारत की ओर निर्यात बढ़ा है.
OECD ने और घटाया भारत का विकास दर अनुमान, कहा- 4 नहीं 10.2 फीसदी की आएगी गिरावट