Gold-Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर के दाम का क्या है ताजा रुख? जानें आज की कीमत
एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.28 फीसदी घट कर 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. सिल्वर की कीमतों में भी गिरावट आई है और यह 0.62 फीसदी घट कर 62,157 प्रति किलो पर आ गया.
कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों के साथ ही गोल्ड और सिल्वर के दाम गिरने लगे हैं. इसके साथ ही यूरोप के कुछ देशों में लॉकडाउन के बावजूद इकनॉमी को लेकर सकारात्मक उम्मीद दिखने लगी है. इसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ रही है. घरेलू बाजार में ग्लोबल कीमतों का असर पड़ा है और गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखी जा रही है.
एमसीएक्स में दामों में गिरावट
एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.28 फीसदी घट कर 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. सिल्वर की कीमतों में भी गिरावट आई है और यह 0.62 फीसदी घट कर 62,157 प्रति किलो पर आ गया. विश्लेषकों का मानन है कि गोल्ड फिलहाल 50,100 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकता है. सिल्वर भी गिर कर 61,800 रुपये प्रति किलो पर आ सकता है.
अहमदाबाद में भी गिरे दाम
इस बीच, बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड गिर कर 50738 रुपये पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 50169 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इधर, फाइजर और बायोएनटेक की ओर से कोरोना वैक्सीन मोर्चे पर अच्छी सफलता हासिल करने के बाद गोल्ड के दाम में गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 18 77.39 डॉलर पर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएसस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी घट कर 1875.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अगस्त 2020 में इसके दाम टॉप पहुंच गए थे लेकिन अब ये उतार पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ SPDR Gold Trust की होल्डिंग गिर कर 1,239.57 टन पर पहुंच गई. जुलाई के बाद यह होल्डिंग का सबसे निचला स्तर है.
Flipkart और PhonePe के मंथली एक्टिव यूजर्स में तेजी से हुआ इजाफा- वॉलमार्ट
Financial Planning: नए साल से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी