Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत बढ़ी या चांदी की घटी? जानें, बुलियन मार्केट के रेट का ताजा अपडेट
बुधवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 50,623 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 49,937 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से भले ही गोल्ड के दाम बढ़े हों लेकिन घरेलू बाजार में गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए हैं कि ब्याज दरों बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं किया जाएगा. इधर, फ्रांस ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों से यूरोप में आर्थिक रिकवरी पर नए सवाल खड़े हो गए हैं. इससे ग्लोबल रिकवरी की उम्मीद घटती जा रही है. इस वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत बढ़ती जा रही है.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत घटी
इस बीच, एमसीएक्स में बुधवार को सोने की कीमत 0.40 फीसदी यानी 201 रुपये घट कर 50,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर फ्यूचर की कीमत 1.62 फीसदी यानी 993 रुपये बढ़ कर 60,220 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बुधवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 50,623 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 49,937 रुपये प्रति दस ग्राम रही.मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 672 रुपये गिर कर 51,328 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत में 5,781 की भारी गिरावट आई और यह 61,606 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड चढ़ा
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,902.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1905 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इस बीच, गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.05 फीसदी घट कर 1278.23 टन पर पहुंच गई. इधर भारत, में ज्वैलरी कंपनियां त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की आस लगाई हुई हैं. हालांकि बिक्री में कोई खास रफ्तार नहीं दिखी है. इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.6 फीसदी बढ़ कर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
ऑटो, कंज्यूमर कंपनियों को मांग बढ़ने की उम्मीद, त्योहारी सीजन में प्रोडक्शन बढ़ाने की जबरदस्त तैयारी
रूट मोबाइल के आईपीओ ने भी निवेशकों को किया मालामाल, इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से ज्यादा पर लिस्ट