कोविड-19 के तेज होने और इसकी वजह से लगे नए प्रतिबंधों की वजह से मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ गए. ट्रंप प्रशासन कोविड-19 के लिए नए आर्थिक पैकेज पर विचार कर रहा है लेकन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि इस अनिश्चितता के बीच सोने-चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं. ग्लोबल मार्केट की तर्ज पर ही घरेलू मार्केट में सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई.


घरेलू  मार्केट में भी गोल्ड के दाम बढ़े 


मंगलवार को एमसीएक्स को गोल्ड के दाम में 0.33 फीसदी यानी 170 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 51,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम में 0.94 फीसदी की बढ़त हुई और यह  582 रुपये बढ़ कर 62,488 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इस बीच, मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 51,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51083 रुपये प्रति दस ग्राम. सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड हाजिर की कीमत 59 रुपये घट कर 51,034 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 753 रुपये घट कर 62,008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.


एशियाई मार्केट में गोल्ड के दाम में बढ़े


एशियाई मार्केट में गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्पॉट गोल्ड के दाम 0.3 फीसदी बढ़ कर 1,907.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी बढ़ कर 1909.20 डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी घट गया. पिछले सप्ताह के दौरान इंडियन मार्केट में गोल्ड के दाम तीन महीने के सर्वोच्च स्तर पर रहे. फेस्टिवल सीजन में ज्यादा ग्राहक आने की उम्मीद में ज्वैलर्स ने स्टॉक बढ़ा रखा था. इस बीच, गोल्ड आधारित सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग 0.14 फीसदी घट कर 1,263.80 टन पर पहुंच गई. दूसरी ओर सिल्वर की कीमत 0.5 फीसदी घट कर 24.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


विजय माल्या से अब तक 3600 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई, 11,000 करोड़ रुपये अब भी हैं बकाया-SC में दी गई जानकारी


बड़ी कंज्यूमर कंपनियों का बड़ा दांव, लॉकडाउन के बाद निवेश बढ़ाने पर है पूरा जोर