यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के केस में हो रही बढ़ोतरी के असर में भारतीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई.  फ्रांस और जर्मनी, दोनों देशों में सरकारों ने दोबारा लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. आशंका है कि ठंड से पहले यूरोप में कोविड संक्रमण का एक और दौर आ सकता है.


एमसीएक्स में गोल्ड गिरा


ग्लोबल मार्केट में कोविड-19 के बढ़ने की चिंताओं ने एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.16 फीसदी यानी 83 रुपये घटा कर 50,412 रुपये प्रति दस ग्राम पर लाए दिए. वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.11 फीसदी यानी 67 रुपये घट कर 60,071 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड हाजिर की कीमत रही 50656 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर 50464 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.


दिल्ली मार्केट में गोल्ड के दाम गिरे


दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड के दाम 188 रुपये गिर कर 51,220 रुपये पर पहुंच गए वहीं चांदी के दाम 342 रुपये चढ़ कर 62,712 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह एक महीने के न्यूनतम स्तर पर पर पहुंच गया. कोरोनावायरस संक्रमण की नई लहर की वजह से गोल्ड के दाम मे गिरावट में गिरावट आ रही है. डॉलर के दाम में मजबूती की वजह से गोल्ड के दाम में गिरावट आई है.


ग्लोबल मार्केट में गोल्ड पर दबाव


ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 1,877.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. बुधवार को इसकी कीमत में दो फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1,879.60 डॉलर थी.इस बीच, डॉलर दूसरी करंसी की के मुकाबले में मजबूत हुआ और इससे गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग बुधवार को 0.67 फीसदी पर घट कर 1285.25 टन पर पहुंच गई.
इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी बढ़ कर 23.43 डॉलर प्रति औंस घट गई.


अगले महीने से खाताधारकों की जेब होगी ढीली, बैंक में पैसा जमा करने और निकालने पर भी देना होगा चार्ज


रिलायंस के साथ सौदे पर इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश को चुनौती नहीं देगा फ्यूचर ग्रुप, ये तर्क दिया