Gold, Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर की कीमतों का क्या है ताजा हाल, जानिए महंगा हुआ या सस्ता
बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.23 फीसदी यानी 114 रुपये बढ़ कर 50,153 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 1.03 फीसदी चढ़ कर 703 रुपये यानी 68,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के बढ़ते दाम के तर्ज पर घरेलू मार्केट में इनके दामों में इजाफा दर्ज किया गया. दरअसल, ग्लोबल इकनॉमी में रिकवरी के संकेत से महंगाई बढ़ने के आसार लग रहे हैं. इसलिए महंगाई की हेजिंग के लिए निवेशक गोल्ड में निवेश कर रहे हैं. गोल्ड की महंगाई बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका है.
एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में इजाफा
बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.23 फीसदी यानी 114 रुपये बढ़ कर 50,153 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 1.03 फीसदी चढ़ कर 703 रुपये यानी 68,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट की कीमत 49,854 रुपये प्रति दस ग्राम रही, जबकि गोल्ड फ्यूचर 50121 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
दिल्ली मार्केट में भी चढ़ा गोल्ड
मंगलवार को दिल्ली मार्केट में स्पॉट गोल्ड 39 रुपये बढ़ कर 49,610 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने की कीमत में बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन था. वहीं सिल्वर में 36 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 68,156 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में बुधवार को गोल्ड में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई और यह 1877.76 डॉलर प्रति औंस पर बिका. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी चढ़ कर 1881.50 डॉलर पर बिका. सिल्वर की कीमतों में गिरावट आई और यह 26.14 डॉलर प्रति औंस पर बिका.
PAN Card: एक शख्स एक से अधिक पैन नहीं रख सकता, जानिए- दो पैन रखने वालों पर कितना जुर्माना
काम की खबर: NHAI ने My Fastag App में जोड़ा नया फीचर, अब पता कर सकेंगे बैलेंस