Gold-Silver Rates: सोने-चांदी के दाम में कितना हुआ इजाफा? जानें कीमतों का ताजा अपडेट
एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड में 0.01 फीसदी यानी सात रुपये की गिरावट आई और यह 50,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.11 फीसदी यानी 74 रुपये गिर कर 68,540 रुपये प्रति किलो पर बिका.
अमेरिका में कोरोना की राहत में पैकेज की देरी की वजह से ग्लोबल अर्थव्यवस्था में पैदा चिंता ने गोल्ड और सिल्वर के दाम नरम कर दिए. अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना रिलीफ के चेक पर यह कह कर रोक लगा दी कि यह कम है. लेकिन सीनेट ने 2000 डॉलर के चेक जारी करने पर कोई फैसला नहीं किया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में इस संकट की वजह से गोल्ड और सिल्वर के ग्लोबल दाम में नरमी दिखी और इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा.
एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में गिरावट
एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड में 0.01 फीसदी यानी सात रुपये की गिरावट आई और यह 50,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.11 फीसदी यानी 74 रुपये गिर कर 68,540 रुपये प्रति किलो पर बिका. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट 49774 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 50772 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
दिल्ली मार्केट में गिरा गोल्ड
दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड 16 रुपये गिर कर 49,484 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 205 रुपये ऊपर चढ़कर 67,673 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़ कर 1894.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर0.3 महंगा हो गया. यह 1,899.10 डॉलर पर बिका. दूसरी ओर सिल्वर 0.3 फीसदी गिर कर 26.54 डॉलर पर जा पहुंचा.
Income Tax Notice: इन 5 वजहों से आपको मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
अतनु चक्रवर्ती होंगे HDFC बैंक के अगले चेयरमैन, गुजरात और केंद्र में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी