Gold Price Today: सोना बढ़ा या चांदी घटी? जानें सर्राफा बाजार में कीमतों का ताजा अपडेट
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 50,840 रुपये प्रति दस ग्राम और गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,790 प्रति दस ग्राम.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें बढ़ गईं. इससे दुनिया भर के बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा देखा गया. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते जाने की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. आर्थिक अनिश्चितता के दौर में निवेशक सुरक्षित माने जाने वाले इनवेस्टमेंट गोल्ड और सिल्वर में निवेश बढ़ाते जा रहे हैं.
एमसीएक्स में गोल्ड-सिल्वर महंगा
भारत में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर में 0.33 फीसदी यानी 168 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 50,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 84 रुपये बढ़ कर 67,010 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
दिल्ली-एनसीआर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और 774 रुपये गिर कर 51,755 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 1,908 रुपये घट कर 69,176 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 50,840 रुपये प्रति दस ग्राम और गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,790 प्रति दस ग्राम.
ग्लोबल मार्केट में चढ़े गोल्ड के दाम
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. दरअसल अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की खरीदारी में इजाफा दर्ज किया गया. ग्लोबल इकनॉमी के निराशाजनक आउटलुक ने भी सोने की कीमत बढ़ाने में मदद दी. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत 0.4 फीसदी बढ़ कर 1937.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Investment Tips: जब बैंक एफडी पर दे रहे हों बेहद कम इंटरेस्ट तो यहां करें निवेश, फायदे में रहेंगे
पेटीएम की आय वित्त वर्ष बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हुई, 40 फीसदी कम हुआ घाटा