Gold-Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर में आई गिरावट, जानें कहां पहुंची कीमतें?
गोल्ड और सिल्वर में आई नरमी की वजह से एमसीएक्स में गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 51,546 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 70,325 रुपये किलो पर पहुंच गया
![Gold-Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर में आई गिरावट, जानें कहां पहुंची कीमतें? Gold-Silver rates on 6 January 202, Bullion rates Updates Gold-Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर में आई गिरावट, जानें कहां पहुंची कीमतें?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/17022904/gold.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में जॉर्जिया की चुनावी अनिश्चितता की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर है. घरेलू मार्केट में भी इसका असर दिखा है और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से इनकी चमक कम हुई है.
एमसीएक्स में गोल्ड-सिल्वर में गिरावट
गोल्ड और सिल्वर में आई नरमी की वजह से एमसीएक्स में गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 51,546 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 70,325 रुपये किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड 0.6 फीसदी चढ़ा था. सिल्वर में 1.2 की बढ़त दर्ज की गई थी. इस बीच एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर पिछले दो दिनों में 1500 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़ा है.
दिल्ली मार्केट में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
ग्लोबल मार्केट में गिरा गोल्ड
ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड नीचे गिरा. इससे ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी घट कर 1,938.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी घट कर 1941.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग1.5 फीसदी बढ़ कर 11,87.95 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी घट कर 27.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
महंगे गोल्ड को लेकर ज्वैलर्स की नई स्ट्रेटजी, 14 और 18 कैरेट की ज्वैलरी की बिक्री बढ़ाने पर जोर
शेयर मार्केट में निवेश की होड़, देश भर में पिछले साल खुले एक करोड़ डीमैट अकाउंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)