Gold Silver Rate Today: लगातार गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त, जानें कहां पहुंची आज कीमतें ?
Gold Silver Rate Today: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस पैकेज मिलने से आगे गोल्ड की कीमतों में बढ़त दिख सकती है. क्योंकि निवेशक महंगाई की हेजिंग के तौर पर इसमें निवेश बढ़ा सकते हैं.
अमेरिका में 1.9 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुलस पैकेज को मंजूरी मिलते ही गोल्ड और सिल्वर में मजबूती दिखी. इससे इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम चमके और इसका भारतीय बाजार भी असर पड़ा. अमेरिका में वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि 1.9 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुलस से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को काफी मंजूरी मिलेगी. इससे आगे चल कर गोल्ड में मजबूती आने के आसार हैं.
एसीएक्स में गोल्ड के दाम बढ़े
मंगलवार को एमसीएक्स में दस ग्राम सोने की कीमत 0.30 फीसदी बढ़ कर 44,351 रुपये पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 0.39 फीसदी बढ़ कर 66,111 रुपये पर प्रति किलो पर पहुंच गई.इस बीच, मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 44,349 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 44291 रुपये. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड के भाव में 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. सोना 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 587 रुपये की तेजी के साथ 65,236 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड गिरावट की ओर
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड नौ महीने के निचले स्तर पर है, मजबूत डॉलर और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड की कीमतों में गिराव आई. सोमवार को स्पॉट गोल्ड 1681.81 डॉलर प्रति औंस पर बिका. 5 जून, 2020 को यह गिर कर यह अपने न्यूनतम स्तर 1676.10 पर पहुंच गया था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 पीसदी चढ़ कर 1679.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
जहां तक भारतीय बाजार का सवाल है को गोल्ड को 44,100 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है वहीं 44,680 रुपये पर इसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. चांदी को 65,500 पर सपोर्ट मिल सकता है. वहीं इस पर 66,400 पर रेजिस्टेंस दिखेगा. वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में 0.5 की गिरावट आई है और यह गिर कर 1,063.43 टन पर पहुंच गई.
Petrol, Diesel, LPG के दामों पर फिलहाल लगे रहेंगे लगाम, जानिए- अभी क्यों नहीं बढ़ेंगे तेल के दाम
जेनेरिक दवा कंपनी Emcure लाएगी 4000 करोड़ का आईपीओ, जानें डिटेल्स