अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में प्रॉफिट बुकिंग बढ़ी है और इस वजह से दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स में बुधवार को गोल्ड फ्यूचर के दाम 0.38 फीसदी यानी 193 रुपये गिर कर 51,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं चांदी में 0.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 524 रुपये गिर कर 67,970 प्रति किलो पर पहुंच गई.


ग्लोबल मार्केेट में गोल्ड दबाव में 


दरअसल एमसीएक्स में सोने-चांदी के दाम में यह गिरावट यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ओर से मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले हुई है. इसके अलावा मजबूत रुपये की वजह से भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. विश्लेषकों का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर पर अभी दबाव बना रहेगा.
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में बुधवार को स्पॉट गोल्ड का दाम 50,967 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, वहीं गोल्ड फ्यूचर 51,150 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में सोना 122 रुपये चढ़ कर 51,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 340 रुपये बढ़ कर 69,665 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.


फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक पर नजर 


अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1929.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी गिर कर 1936.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.दरअसल डॉलर में बढ़त और पाउंड में गिरावट ने सोने की कीमत पिछले कुछ समय से बढ़ाई है. कमोडिटी मार्केट में लोग अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक की मोनेटिरी पॉलिसी और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही सोने-चांदी के रुख में कोई बड़ा बदलाव दिख सकता है. इस बीच चांदी 0.2 फीसदी घट कर 26.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ेगी भर्तियों की रफ्तार, एजुकेशन, फाइनेंस, इंश्योरेंस मेंं मिलेंगीं नौकरियां


इकोनॉमी को इस साल 18.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान संभव, GDP -11.8 फीसदी होगी-इंडिया रेटिंग्स का अनुमान