Gold Silver Rates: सर्राफा बाजार में आजकल रौनक नजर आ रही है और सोने-चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है. आज सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. हालांकि चांदी से ज्यादा उछाल सोने में दिख रहा है. देश के कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 100 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.


एमसीएक्स पर कैसे हैं सोने के दाम


एमसीएक्स पर सोना आज 108 रुपये या 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 58748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके ऊपर में दाम देखें तो ये 58785रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. इसके नीचे के दाम की बात करें तो ये 58685 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


एमसीएक्स पर चांदी के दाम में हल्की तेजी


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के रेट आज 38 रुपये की मामूली तेजी के साथ बने हुए हैं. इसमें 73587 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. वहीं एमसीएक्स पर चांदी 73480 रुपये के निचले रेट तक आ जा पहुंची थी और ऊपर में इसके रेट 73668 रुपये प्रति किलो तक गए थे. चांदी के ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.


ग्लोबल बाजार में कैसे हैं सोने और चांदी के दाम


ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स पर सोने के दाम अच्छी उछाल के साथ बने हुए हैं. कॉमैक्स पर सोना 2.75 डॉलर या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1,942.65 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है. इसके ये रेट दिसंबर 2023 कॉन्ट्रेक्ट के लिए हैं.


चांदी की बात करें तो इसके कॉमैक्स पर रेट में घरेलू बाजार की ही तरह मामूली तेजी देखी जा रही है. सिल्वर में आज 24.242 डॉलर प्रति औंस के रेट देखे जा रहे हैं और ये 0.03 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है. सिल्वर के ये रेट इसके सितंबर 2023 कॉन्ट्रेक्ट के लिए हैं.


ये भी पढ़ें


Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में Jio और रिटेल कारोबार के IPO का इंतजार होगा खत्म? मुकेश अंबानी पर निगाहें