Gold Silver Rate: गोल्ड-सिल्वर के दाम का क्या है रुख? जानें, आज की कीमतों का ताजा अपडेट
जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी दोनों के दाम में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच, अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर इंतजार और बढ़ गया है. राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार ने कहा कि इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. इससे भी गोल्ड के दाम पर असर पड़ा है.
घरेलू मार्केट में गिरा सोना
शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.26 फीसदी यानी 132 रुपये बढ़ कर 50,414 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम 0.63 फीसदी यानी 378 रुपये बढ़ कर 60,550 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. अहमदाबाद में शुक्रवार गोल्ड स्पॉट 50699 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 50384 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
दिल्ली मार्केट में फीका पड़ा सोना
दिल्ली मार्केट में गुरुवार को गोल्ड 121 रुपये गिर कर 50,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत 1,277 रुपये गिर कर 60,098 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत शुक्रवार को एक महीने के न्यूनतम स्तर पर मंडराता रहा. डॉलर की मजबूती की वजह से यह स्थिति आई है. अमेरिकी राहत पैकेज में देरी की वजह से भी गोल्ड के दाम में गिरावट आई है.
देश में गोल्ड की मांग घटी
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 1867.30 डॉलर प्रति औंस पर रहे. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.1 फीसदी गिर कर 1,866.2 डॉलर प्रति औंस पर चली गई. इस बीच, कोरोना की वजह से जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी घट कर 86.6 टन रह गई.
आज आएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजे, रिटेल और जियो के मुनाफे पर रहेगी नजर
बढ़ सकती है एयर इंडिया के लिये बोली लगाने की समयसीमा, कर्ज मामले में लचीला रुख अपना सकती है सरकार