डॉलर की कीमत बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को गोल्ड के दाम थोड़े घटते हुए सपाट स्तर पर दिखे. अमेरिका में शुक्रवार को महंगाई के आंकड़े आने के बाद गोल्ड की ओर निवेशकों का रुझान स्पष्ट होगा. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के इन आंकड़ों के साथ ही घरेलू बाजार में गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों में सुधार को देखते हुए गोल्ड के दाम में गिरावट की संभावना बन सकती है, जिसका घरेलू मार्केट पर भी असर पड़ सकता है. 


एमसीएक्स में गोल्ड में गिरावट 
जहां तक घरेलू मार्केट का सवाल है तो शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.21 फीसदी घट कर 48481 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा वहीं सिल्वर 0.39 फीसदी गिर कर 71,439 रुपये प्रति किलो पर बिका.  गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48,223 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48,542 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी आज गिरावट आई और इसके भाव 71 हजार के नीचे आ गए हैं.


इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड सपाट 
शुक्रवार को अहमदाबाद में स्पॉट मार्केट में गोल्ड 48690 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 48434 रुपये प्रति दस ग्राम बिका.  ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखा और 1896.71 डॉलर प्रति औंस पर बिका. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर  0.1 फीसदी चढ़ कर 1899.50 डॉलर प्रति औंस पर बिका. फिलहाल भारत में गोल्ड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं. उसी के हिसाब से आगे गोल्ड में कोई परिवर्तन दिखेगा. फिलहाल भारत में गोल्ड की फिजिकल मांग कम है. 


PayTM IPO Launch: देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में Paytm, बाजार से 22500 करोड़ रु जुटाने की योजना


RBI ने कहा- वित्त वर्ष 2021 में नहीं हुई 2000 के नोटों की सप्लाई, नोटबंदी के बाद 500 के नोट का चलन सबसे ज्यादा