(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold & Silver Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से 8,000 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें सोने-चांदी के आज के रेट
Gold & Silver Rate Today: आज सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से नीचे आ चुकी हैं जो कि इसके रिकॉर्ड लेवल से 8000 रुपये सस्ती हैं.
Gold-Silver Rate Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी गई है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड फ्यूचर्स का रेट देखें तो ये 0.2 फीसदी सस्ता होकर 47,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. सुबह 11.30 बजे के दाम पर नजर रखें तो सोने का फरवरी वायदा 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 47,701 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. इसके अलावा चांदी का मार्च वायदा 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 61123 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
सोने के दाम रिकॉर्ड लेवल से 8000 रुपये कम हुए
गोल्ड अपने रिकॉर्ड लेवल से 8000 रुपये नीचे आ चुका है. पिछले साल सोना 56,000 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था और इस समय सोना 48,000 रुपये से नीचे आ चुका है यानी ये पीली धातु इस दौरान सीधे-सीधे पूरे 8 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम देखें
ग्लोबल बाजार में देखें तो डॉलर की तेजी के आधार पर सोने में बड़ी गिरावट आने की संभावना थी लेकिन कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट इफेक्ट के चलते सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा कमजोरी नहीं देखी गई. स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 1780.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं स्पॉट सिल्वर में 0.3 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 22.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
अन्य कमोडिटी में कच्चा तेल जोरदार गिरावट पर बरकरार
आज ओपेक+ देशों की बैठक होने वाली है और इससे पहले क्रूड या कच्चा तेल पूरे 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 4963 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज कच्चे तेल की कीमतों को लेकर होने वाले फैसले पर बाजार की नजर है और इसके आधार पर देश में भी ईंधन सस्ता हो सकता है, लिहाजा क्रूड के दाम में आज तेज उतार-चढ़ाव देखे जाने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Anand Rathi Wealth IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए GMP में कैसा है हाल