(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price: रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद टूटे सोने के दाम, जानें चांदी के क्या हैं भाव
Gold Silver Rate: बुधवार को सोना रिकॉर्ड 61,000 के स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद आज इसमें गिरावट दर्ज किया जा रहा है. आइए जानते हैं आज सोने और चांदी का लेटेस्ट दाम.
Gold Silver Price Today on 6 April: घरेलू बाजार में सोना नई ऊंचाइयों को छू रहा है. कल पीली धातु में जबरदस्त तेजी देखी गई और सोना 61,000 के आंकड़े को पार कर गया. बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में कुछ कमी देखी गई और यह मार्केट खुलने के साथ सोना 263 रुपये यानी 0.43 फीसदी की गिरावट (Gold Price Today) के साथ 60,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
वहीं चांदी की बात करें तो कम की बढ़त के बाद इसमें भी गिरावट (Silver Price Today) देखी जा रही है. चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम से कम पर कारोबार कर रहा है. आज इसमें 242 रुपये यानी 0.32 फीसदी की कमी के बाद यह 74,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
कल ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था सोना
कल सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह एक रिकॉर्ड स्तर 61,000 के पार पहुंच गया. आज इसमें दाम में कुछ नरमी देखी जा रही है मगर अभी भी 24 कैरेट सोना 64,000 के पार बना हुआ है. वहीं चांदी बात करें तो यह कल 75,000 के पार निकल गई और अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही थी. आज इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई है मगर अभी भी यह 74,000 से ऊपर के स्तर पर बनी हुई है.
देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने का हाल जानें-
- दिल्ली में 24 कैरेट वाला 61,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में क्या है चांदी का हाल जानें-
- दिल्ली में चांदी 80,700 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.
- मुंबई में चांदी 76,490 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.
- चेन्नई में चांदी 80,0000 रुपये प्रति किलो की उछाल पर बिक रही है.
- कोलकाता में चांदी 76,490 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs: टेक कंपनियों के बाद अब रेड क्रॉस में भी पड़ी छंटनी की मार! 1500 कर्मचारियों पर लटकी तलवार