Gold Silver Price on 27 August 2024: मंगलवार को सोना-चांदी के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबरयहां है. आज वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी भी आज सस्ती हुई है. देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम यहां जान सकते हैं.

वायदा बाजार में सोने के भाव जानें-

घरेलू बाजार में सोने के दाम में कमी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोना 174 रुपये सस्ता होकर 71,865 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर आ गया है. वहीं सोमवार को यह 72,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी भी हुई सस्ती-

सोने के साथ-साथ वायदा बाजार में चांदी भी सस्ती हुई है. चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 58 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट के साथ 85,610 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर बनी हुई है. सोमवार को यह 85,668 रुपये पर बंद हुई थी.

देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम जानें-

अगर आप आज सोना खरीदने वाले हैं हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं-

शहर का नाम 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 73,180 रुपये  67,090 रुपये 54,890 रुपये 
मुंबई 73,030 रुपये  66,940 रुपये  54,770 रुपये 
चेन्नई 73,030 रुपये 66,940 रुपये  54,770 रुपये 
कोलकाता 73,030 रुपये 66,940 रुपये  54,770 रुपये 
अहमदाबाद 73,080 रुपये 66,990 रुपये 54,810 रुपये
लखनऊ 73,180 रुपये 67,090 रुपये  54,890 रुपये 
बेंगलुरू 73,030 रुपये 66,940 रुपये  54,770 रुपये 
पटना 73,080 रुपये 66,990 रुपये  54,810 रुपये 
हैदराबाद 73,030 रुपये 66,940 रुपये  54,770 रुपये 
जयपुर 73,180 रुपये 67,090 रुपये  54,890 रुपये 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उठापटक जारी-

घरेलू बाजार में जहां सोना-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है.  कॉमैक्स पर गोल्ड 5.66 डॉलर की गिरावट के साथ 2,510.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखी जा रही है और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.09 डॉलर महंगी होकर 29.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें-

Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ मिली थी ओपनिंग लेकिन गिरावट में लौटा बाजार