सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. यह 31 अगस्त से 4 सितंबर तक खुला रहेगा. निवेश के लिहाज से यह अच्छा विकल्प है. इसमें एक ग्राम सोना 5117 रुपये में मिल रहा है. दरअसल तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ वक्त में आर्थिक हालातों में सुधार की गुंजाइश नहीं दिखती है. इसलिए एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प के तौर पर गोल्ड में निवेश आकर्षक बना रहेगा. निवेश एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश एक फायदेमंद निवेश हो सकता है.


आठ साल का मैच्योरिटी पीरियड 


सॉवरेन गोल्ड फंड की मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होता है, हालांकि इसे पांच साल के बाद बेच सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होती है.


छूट का प्रावधान 


जो लोग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे उन्हें प्रति ग्राम पर 50 रुपये यानी दस ग्राम सोने 500 रुपये की छूट मिलेगी. सॉवरेन गोल्ड बैंक के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम इंटरेस्ट रेट, ज्यादा राजकोषीय घाटा और महंगाई दर में बढ़ोतरी की आशंका की वजह से गोल्ड के दाम में मजबूती बने रहने की गुंजाइश है. इसलिए कम से कम अगले दो साल तक सोने में मजबूती बनी रह सकती है. इसलिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश अच्छा रिटर्न दिला सकता है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने  जिस तरह ब्याज दरों में नरमी का संकेत दिया है, इससे भी सोने के दाम चढ़े रहने की संभावना दिख रही है.