Goldiam International : एक खबर और तूफान बन गया शेयर, एक दिन में 18 फीसदी भागा ये मल्टीबैगर स्टॉक
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 180 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. वहीं, बीते एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
जेम्स एंड ज्वेलरी के सेक्टर में काम करने वाली गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. खबर लिखे जाने तक इस कंपनी के शेयर आज यानी 7 जनवरी 2025 को 18 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. माना जा रहा है कि ये तेजी कंपनी की ओर से किए गए एक ऐलान से आई है.
दरअसल, गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज ही ऐलान किया कि उसने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जहां लैब में बनाए गए हीरों की बिक्री होगी, ये वेबसाइट पूरी तरह से घरेलू बाजार को डेडिकेटेड होगी. माना जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से भविष्य में गोल्डियम इंटरनेशनल को अच्छा प्रॉफिट हो सकता है. इसके अलावा डोमेस्टिक रिटेलर्स के लिए बनी इस वेबसाइट के जरिए लैब में बनाए गए हीरे भी लोगों तक आसानी से पहुंच पाएंगे.
शेयर ने दिया है शानदार रिटर्न
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 180 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. वहीं, बीते एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. आज खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 18.44 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के फंडामेंटल
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड का मार्केट कैपिटल आज के हिसाब से 5,268 करोड़ रुपये है. स्टॉक पीई 55.8 है. आरओसीई 19.8 फीसदी है और आरओई 14.9 फीसदी है. शेयर की बुक वैल्यू 62.6 रुपये है और फेस वैल्यू 2 रुपये है. कंपनी का ऑल टाइम हाई 494 रुपये है और ऑल टाइम लो 144 रुपये है. सबसे बड़ी बात कि कंपनी के शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई आज ही टच किया है. खबर लिखे जाने तक गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 494.85 पैसे है. अगर बाजार बंद होने तक गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में अपर सर्किट लगता है तो इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Budget 2025: जानें, किसने कर दी बजट में कॉरपोरेट-वेल्थ टैक्स बढ़ाने की मांग, कह दिया Inheritance Tax लगाने को!