Goldman Sachs Layoffs 2022 : नौकरियों से निकालने का दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक करके कई बड़ी कंपनियां अपने यहां छटनी कर रही हैं. कर्मचारियों को कंपनी शार्ट नोटिस देकर सीधे बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group, Inc) ने अपने 4000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.
मंदी को लेकर तैयारी
इस छंटनी की योजना को कंपनी ने ऐसे समय में बनाया है, जब वह अपने मुश्किल समय का सामना कर रही है. वही कंपनी अपने कंज्यूमर बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करने पर जोर दे रही है. कंपनी ऐसी योजना इसलिए बना रही है, जिससे वह आने वाले मंदी के दौर में अपने खर्चो को कम करके खुद को तैयार कर सके. कंपनी को रिटेल बैंकिंग बिजनेस में काफी घाटा हो रहा है और ऐसे में वह कर्मचारियों की छंटनी ही एक रास्ता है. मालूम हो कि दुनिया भर में 49,000 से अधिक लोगों को ये कंपनी रोजगार दे रही है. कंपनी में अभी करीब 81,567 कर्मचारी काम करते हैं.
कंपनी ने बताया कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के मुख्य कार्यकारी डेविड सोलोमन (Chief Executive Officer David Solomon) ने 'मेन स्ट्रीट' बैंकिंग महत्वाकांक्षाओं को कम करने की योजना की घोषणा के बाद आया है. वही बैंकिंग प्रमुख अपने मार्कस-ब्रांडेड रिटेल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पर्सनल लोन की पेशकश बंद करने की योजना बना रही है. सोलोमन ने अक्टूबर माह में घोषणा की थी कि कई सालों के घाटे और बढ़ती लागत के बाद गोल्डमैन अपनी खुदरा बैंकिंग इकाई को कम करेगी.
2023 में मंदी का आसार
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी में ये छंटनी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की वार्षिक छंटनी के अतिरिक्त होगी. आमतौर पर बैंकिंग फर्म हर साल ऐसा करती है. साल 2023 में संभावित मंदी के लिए गोल्डमैन कंपनी भी तैयार है. सोलोमन ने कहा कि गोल्डमैन ने 'खर्च कम करने की कुछ योजनाओं को शुरू कर दिया है. इसके लाभों को महसूस करने में कुछ समय लगेगा.
यह भी पढ़ें-