UK Economy: कुछ ही समय पहले भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लिया है. ग्रेट ब्रिटेन में इस समय आर्थिक सुस्ती का सबसे बड़ा दौर देखा जा रहा है और वहां की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस के आर्थिक फैसलों का ऐसा असर देखा गया है कि आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है. सारा मामला क्या है ये हम आपको यहां बता रहे हैं.  


अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्श ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि ब्रिटेन पर मंदी का साया लगातार गहराता जा रहा है. गोल्डमैन सैक्श ने ब्रिटेन की आर्थिक संभावनाओं और ग्रोथ के पहले के अनुमान को डाउनग्रेड किया है. इसमें कहा गया है कि अगले साल ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था एक फीसदी सिकुड़ सकती है. इसके पहले ब्रिटेन की इकोनॉमी में 0.4 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया गया था जिसमें और विस्तार किया गया है.


ब्रिटेन में क्या है मामला-क्यों घटाया गया आर्थिक विकास की रफ्तार के अनुमान को
ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार की आर्थिक नीतियों को शुरुआत में तो खूब वाहवाही मिली क्योंकि उन्होंने आते ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया, निजी इनकम टैक्स में भी छूट देने की घोषणा कर दी. हालांकि लिज ट्रस ने ये नहीं बताया कि ऐसी कटौतियों से ब्रिटिश खजाने में जो पैसे की कमी होगी, उसको पूरा कहां से किया जाएगा और सरकार के पास पैसा कहां से आएगा. हाल ही में इसका नतीजा देखने को मिला जब ब्रिटेन के बॉन्ड बाजार की हालत खस्ता हो गई और ये ऑलटाइम लो के नजदीक आ गया.


लिज ट्रस ने लिया यू-टर्न पर अब हुई देरी
हाल ही में बिट्रेन की पीएम लिस ने अपने फैसलों पर यू-टर्न लिया और तमाम रियायतों को वापस ले लिया. इतना ही नहीं लिज ट्रस ने अपने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्तेंग को भी बर्खास्त कर दिया कि वो हालातों को संभालने में नाकाम रहे और देश में अफरातफरी का माहौल हो गया. लेकिन जानकारों के मुताबिक इससे लिज ट्रस सरकार में बाजार का भरोसा और कम हो गया जिसका उल्लेख गोल्डमैन सैक्श की रिपोर्ट में भी है. रिपोर्ट में ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर होने से लेकर देश की वित्तीय स्थिति बिगड़ने का पूरा लेखाजोखा है. इतना ही नहीं ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के प्रति नजरिया नकारात्मक होने की भी बात कही गई है. गोल्डमैन सैक्श का अनुमान है कि ब्रिटेन में ब्याज दर 4.75 फीसदी तक पहुंच जाएंगी और इससे वहां की जीडीपी के साथ आर्थिक विकास की रफ्तार और कमजोर होगी.


अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी गोल्डमैन सैक्श ने घटाया था अनुमान
गोल्डमैन सैक्श ने पिछले महीने ही साल 2023 के लिए अमेरिकी आर्थिक विकास अनुमानों में कटौती की थी. हाल ही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए दिग्गज अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में लिखा है कि 2023 में अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद में 1.1 प्रतिशत की ही वृद्धि हो सकती है जिसके पहले इसे 1.5 प्रतिशत के अनुमान पर रखा गया था. साफ है कि यह मंदी के खतरे को और बढ़ाने वाले संकेत हैं और अब गोल्डमैन सैक्श ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरे के संकेत दिए हैं जो एक तरह से ग्लोबल दिग्गज इकोनॉमी के आर्थिक मंदी की आहट को और पुख्ता करते हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Shopping: यहां से गोल्ड खरीदने पर मिल रही 2500 रुपये तक की छूट, जानें अन्य प्लेटफॉर्म के भी ऑफर