Zomato Stock Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी मल्टीबैगर कंपनी जोमैटो ने बीते एक साल में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. और जोमैटो के स्टॉक में तेजी का सफर आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने जोमैटो के स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाते हुए निवेशकों को 240 रुपये रुपये के लक्ष्य के लिए जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. गोल्डमैन सैक््स के टारगेट प्राइस बढ़ाने के बाद शुक्रवार 26 अप्रैल को ट्रेडिंग के गौरान जोमैटो का स्टॉक 1.87 फीसदी के उछाल के साथ 188.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
जोमैटो पर बुलिश गोल्डमैन सैक्स
गोल्डमैन सैक्स ने 170 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये टारगेट प्राइस स्टॉक कर दिया है जो इस लेवल से 41 फीसदी के करीब ज्यादा है. तो पिछले क्वलोजिंग प्राइस 184.70 रुपये के लेवल से 30 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने अपने रिपोर्ट में कहा कि जिस ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर ब्लिंकिंट का जोमैटो ने अधिग्रहण किया था 2024 से 2027 के बीच के वित्त वर्ष के दौरान उसके ग्रॉस आर्डर वैल्यू का सीएजीआर (Compounded Annual Growth Rate) 53 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाएगा. तो जोमैटो का एडजस्टेड रेवेन्यू सीएजीआर (CAGR) 32 फीसदी के दर से सालाना बढ़ेगा जो ग्लोबल फूड इंडस्ट्री में किसी भी कंपनी का सबसे ज्यादा होगा.
जोमैटो से ज्यादा वैल्यू हुई ब्लिकिंट की
ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक का कहना है कि पैरेंट कंपनी जोमैटो के क्वीक कॉमर्स बिजनेस से ब्लिंकिंट का वैल्यू अब जोमैटो से ज्यादा है. गोल्डमैन सैक्स ने ब्लिकिंट का वैल्यू 119 रुपये प्रति शेयर और जोमैटो का 98 रुपये प्रति शेयर आंका है. 2022 में जोमैटो ने ब्लिकिंट को खरीदा था तब कंपनी की भारी आलोचना हुई थी. अब ब्लिंकिंट जोमैटो के माथे का सितारा बनता जा रहा है. जोमैटो का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है जिससे कंपनी की री-रेटिंग संभव है. गोल्डमैन सैक्स ही नहीं बल्कि जेएम फाइनेंशियल ने भी जोमैटो के टारगेट प्राइस को 200 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये कर दिया है. जबकि अगले तीन सालों का टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर है. जोमैटो का बैलेंसशीट बेहद मजबूत है क्योंकि दिसंबर 2023 के खत्म होने पर कंपनी के पास 12000 करोड़ रुपये का कैश पड़ा था.
2 साल में जोमैटो के स्टॉक में 360% का उछाल
बीते एक वर्ष में जोमैटो के स्टॉक में एकतरफा तेजी देखने को मिला है. 22 जुलाई 2022 को स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे 40.60 रुपये के लेवल पर जा फिसला था. उस लेवल से स्टॉक में 360 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. जूकि एक साल में स्टॉक में 225 फीसदी की तेजी आई है. साल 2024 में जोमैटो के शेयर में 52 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Swiggy IPO: स्विगी ने आईपीओ के दस्तावेज किए जमा, 10000 करोड़ रुपये का होगा इश्यू