Gold Price: आसमान पर पहुंचने वाली है सोने की कीमत, गोल्डमैन सैक्स ने शादी के सीजन में बढ़ाई लोगों की चिंता
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने दिसंबर 2025 तक एक औंस सोने की कीमत 3,000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान जताया है. इस अनुमान के पीछे का मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों की सोने में बढ़ी हुई दिलचस्पी है.
भारत में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. सोने-चांदी के बाजार में रौनक है. इसके अलावा, अगर 18, 19 नवंबर की तारीख को छोड़ दिया जाए तो उससे पहले कई दिनों तक लगातार सोने की कीमतों में गिरावट ही देखने को मिली है. इस वजह से भी लोगों ने सोने की खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन, अब ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.
गोल्डमैन सैक्स ने क्या कहा
सोने की कीमतों को लेकर गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अगले साल केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के कारण सोना रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है. गोल्डमैन सैक्स ने सोने को 2025 के लिए शीर्ष कमोडिटी ट्रेड्स में शामिल किया है.
3 हजार डॉलर तक पहुंचेगा सोना
गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2025 तक एक औंस सोने की कीमत 3,000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान जताया है. इस अनुमान के पीछे का मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों की सोने में बढ़ी हुई दिलचस्पी है. हालांकि, इस साल भी सोना कुछ खास सस्ता नहीं हुआ. अगर बीते कुछ दिनों की गिरावट को छोड़ दें तो पूरे साल सोने की कीमतों में उछाल ही नजर आया है.
ट्रेड टेंशन की वजह से बढ़ेगा गोल्ड
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ट्रम्प प्रशासन भी सोने की कीमतों को समर्थन दे सकता है. इसके अलावा ट्रेड टेंशन बढ़ने की वजह से और अमेरिकी वित्तीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण भी सोने की कीमतों में इज़ाफा हो सकता है. फिलहाल, स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2,589 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले महीने 2,790 डॉलर के मुकाबले अभी भी कम है.
आज सोने की कीमत क्या है
नोएडा की बात करें तो आज सोना महंगा हुआ है. 19 नवंबर को जहां नोएडा में एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 7,095 रुपये थी, वह आज यानी 20 नवंबर को बढ़कर 7,165 रुपये हो गई है. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो आज एक ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत नोएडा में 7,523 रुपये है. जबकि, 19 नवंबर को नोएडा में एक ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 7,450 थी.
ये भी पढ़ें: CCI के जुर्माने पर META का जवाब, मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने कही ये बड़ी बातें