Travel Now Pay later: क्या है ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम, अब घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, ऐसे ले सकते हैं फायदा
Travel Now Pay Later: ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ का सीधा अर्थ है अभी घूमो और बाद में भुगतान करो. कई बैंक और फिनटेक कंपनियां घूमने के लिए ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम की सुविधा दे रही है.
Travel Now Pay Later Schemes In India : अगर आप अपने परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे है, और आपका बजट कम है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना किसी टेंशन के देश में कहीं भी अपनी फैमिली को लेकर घूमने का प्लान बना सकते है. इस खबर में हम आपको ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम (Travel Now Pay Later Scheme) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घूमने जाने के प्लान को बजट की वजह से कैंसिल नहीं करेंगे.
क्या है स्कीम
‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ का सीधा अर्थ है अभी घूमो और बाद में भुगतान करो. आपको बता दें कि कई बैंक और फिनटेक कंपनियां घूमने के लिए ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम की सुविधा दे रही हैं. इस स्कीम के तहत कंपनियां लोगों को घूमने के लिए आसान शर्तों पर लोन देती हैं.
विदेश ट्रेवलिंग के सपने को किया पूरा
इस स्कीम का फायदा लेने वाले एक व्यक्ति कहना है कि उसका विदेश में घूमने का सपना था, ऐसे में उसे ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम के बारे में पता चला, जिसमें बैंकों और फिनटेक कंपनियां बहुत ही कम समय और शर्तों के साथ लोन उपलब्ध करा रही हैं. उसने बताया कि उनको 6 महीने के लिए बिना किसी ब्याज के लिए 1.5 लाख रुपये का लोन मिला वो भी सिर्फ एक ही दिन में. वो इस लोन के जरिए अपने विदेश ट्रेवलिंग के सपने को पूरा कर पाया.
ये कंपनी देती है लोन
‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ ट्रेंड के लिए टीएनपीएल का संक्षिप्त नाम ‘बाय नाउ पे लेटर’ (बीएनपीएल) सेगमेंट की तरह है, जहां ग्राहक तुरंत भुगतान किए बिना उत्पाद खरीदत सकते हैं. मौजूदा समय में SOTC, Thomas Cook India और MakeMy Trip (MMT) जैसे कंपनियां ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम के तहत लोगों को लोन उपलब्ध करा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!