क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा हो तो इसके कई फायदे होते हैं. क्रेडिट स्कोर से पता चलता है कि वित्तीय मामलों में आपका रिकॉर्ड कैसा है. जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होता है उन्हें लोन आसानी से मिल जाता है. हम आपको आज आज बताएंगे कि अच्छे क्रेडिट स्कोर होने से आपको क्या-क्या लाभ मिल सकता है.
सबसे पहले यह जानना होगा कि कितना CIBIL स्कोर अच्छा माना जाता है
- CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है.
- 300-579 तक का सिबिल स्कोर खराब माना जाता है.
- 580-669 तक का संतोषजनक होता है.
- 670-739 तक का अच्छा माना जाता है.
- 740-799 तक का बहुत अच्छा होता है.
- 800-850 तक का स्कोर सर्वोत्तम होता है.
अच्छे क्रेडिट स्कोर से मिलते हैं ये फायदे
- अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से लोन आसानी और कम ब्याज पर मिलता है. दरअसल क्रेडिट रिपोर्ट में आपके कर्ज और उसे चुकाने की पूरी डिटेल होती है. क्रेडिट स्कोर अच्छा होने की वजह से बैंक आप पर भरोसा करके आपको आसानी से लोन देते हैं. इतना ही नहीं क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा है तो बैंक और NBFC आपको प्री-अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं.
- आपका क्रेडिट स्कोर अगर खराब है तो बैंक आपको आपके जरुरत के हिसाब से लोन देने से मना कर सकता है. दरअसल बढ़िया क्रेडिट स्कोर यह दिखाता है कि अब तक आपने लोन सही समय पर चुकाया है. क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा है तो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लोन मिलने की कहीं ज्यादा संभावना रहती है.
- अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है. आपको कई फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के क्रेडिट कार्ड के कई विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं.
- अगर आफ हाई क्रेडिट लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसमें भी आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके काम आता है. एक अच्छे स्कोर के साथ, आपके पास हाई क्रेडिट लिमिट के लिए आवेदन करने का ऑप्शन रहता है.
- अच्छा क्रेडिट स्कोर होने की वजह से आप किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से लोन ट्रांसफर करवा सकते हैं क्योंकि दूसरा बैंक आपका लोन अपने बैंक से ट्रांसफर करने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर को जरूर देखते हैं.
क्रेडिट स्कोर कैसे रख सकते हैं अच्छा
- लोन या कोई अन्य ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बकाया तय समय से पहले चुकाने की आदत डालें. इसमें कभी चूकें नहीं.
- क्रेडिट स्कोर नियमित रूप से को चेक करें. क्रेडिट स्कोर की नियमित जानकारी होने से आप उसमें समय रहते सुधार कर सकेंगे.
- अगर आपके कर्ज लौटाने का रिकॉर्ड बढ़िया है तो समझ लें कि आपका सिबिल स्कोर भी उतना ही अच्छा होगा.
- एक साथ कई तरह के लोन न लें. इससे आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए जरूरी है कि आप एक समय पर एक से ज्यादा लोन ना लें क्योंकि इसका असर आपके क्रेडिट पर देखने को मिलता है.
- क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR): क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध क्रेडिट लिमिट में से जितना खर्च या इस्तेमाल किया गया है, उसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) कहते हैं. इस रेशियो को जानने के लिए कार्ड की कुल बकाया राशि को कुल क्रेडिट लिमिट से विभाजित करते हैं. अच्छे क्रेडिट स्कोर लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि क्रेडिट उपयोग रेशियो 30% से कम ही रखना चाहिए. इससे यह संकेत मिलता है कि आप क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं. वहीं अगर आपका क्रेडिट उपयोग रेशियो 50% से ज्यादा है तो लोन देने वाली कंपनी आपको जोखिम वाले ग्राहक के रूप में देखेगी.
यह भी पढ़ें:
Stock Market Investment: सिर्फ शेयर की तेजी देखकर न लगाएं पैसा, इन बातों पर भी दें ध्यान