नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सभी एटीएम कार्डधारकों को बड़ तोहफा दिया है. बैंक ने 30 जून तक फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच बार से ज्यादा होने पर लगने वाले चार्ज को माफ कर दिया है. बैंक ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि 24 मार्च को वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है.


अपने ट्वीट में बैंक ने कहा है, ''एटीएम कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर! एसबीआई ने 30 जून तक मुफ्त लेनदेन की संख्या 5 से अधिक होने पर भी लगने वाले चार्ज को माफ करने का निर्णय लिया है.''


क्या होता है फ्री ट्रांजैक्शन


अगर आप किसी बैंक के एटीएम में जाते हैं और बैलेंस चेक करते हैं या स्टेटमेंट निकालने जैसे कोई अन्य कार्य करते हैं तो उसे फ्री ट्रांजेक्शन कहते हैं. मतलब साफ कि अगर आप एटीएम से पैसे नहीं निकालते हैं तो उसे फ्री ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा.


बता दें कि बैंक कुछ ही संख्या में एटीएम की फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने अपने ग्राहकों को देते हैं. जैसे ही फ्री ट्रांक्जैक्शन खत्म होता है बैंक आगे के ट्रांजेक्शन के लिए पैसा आपके अकाउंट से काट लेता है.


भारत में ज्यादातर बैंक 5 से 8 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन देते हैं. इसके बाद बैंक चार्ज वसूलता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर 8 ट्रांजैक्शन फ्री देता है. जिसमें तीन ट्रांजैक्शन का उपयोग आप दूसरे बैंक के एटीएम के लिए कर सकते हैं. हालांकि, छोटे शहरों में एसबीआई 10 ट्रांजैक्शन देता है.