Canara Bank News: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में केनरा बैंक के स्टॉक में हरकत देखने को मिल सकती है. बैंक की म्यूचुअल फंड स्पेस में सब्सिडियरी कंपनी, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Canara Robecco Asset Management Company Ltd) और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Canara HSBC Life Insurance Company Ltd) के आईपीओ के लाने का रास्ता साफ हो गया है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने केनरा बैंक की म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.
केनरा बैंक के म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनी का आएगा IPO
केनरा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज पास रेगुलेटरी फाइलिंग में ये बताया कि आरबीआई ने 5 दिसंबर 2024 को बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 13 फीसदी और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 14.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है. दोनों ही कंपनियां में केनरा बैंक इनके आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. केनरा बैंक ने बताया कि आरबीआई ने उसे सूचित किया है कि भारत सरकार से मिली छूट के मुताबिक 31 अक्टूबर 2029 तक बैंक को दोनों ही कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 30 फीसदी पर लाना होगा.
IPO लाने के प्रोसेस की होगी शुरुआत
केनरा बैंक ने बताया कि आरबीआई ने मिले इस मंजूरी के बाद अब वो आईपीओ (Initial Public Offer) लाने के प्रोसेस की शुरुआत करेगी और सेबी के नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंज की इस दिशा में लिए गए निर्णय से अवगत कराती रहेगी. एक साल पहले 27 दिसंबर 2023 को ही केनरा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास दाखिल किए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा था कि बैंक ने सैद्धांतिक तौर पर अपनी म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की मंजूरी दे दी है. जून 2024 में केनरा बैंक ने अपनी बीमा कंपनी केनरा एचएसबीसी का आईपीओ (Canara HSBC Life Insurance Company IPO) लाने का इरादा जताया था.
ये भी पढ़ें