GOOD NEWS: कारखानों के कर्मचारियों की अधिकतम सैलरी की सीमा बढ़ी
नई दिल्ली: सरकार ने बताया है कि कारखानों और प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के वेतन की अधिकतम सीमा को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये प्रतिमाह करने के आशय का नोटिफिकेशन प्रकाशित किया गया है.
लोकसभा में विनोद लखमाशी चावड़ा के प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ईएसआईसी सुधार कार्यसूची के तहत कर्मचारी राज्य बीमा योजना के कवरेज का विस्तार देश के सभी राज्यों एवं जिलों तक करने का फैसला लिया गया है. इसे चरणबद्ध रूप में करने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने कहा कि कवरेज के विस्तार के संबंध में कारखानों एवं प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों की सैलरी की अधिकतम सीमा को 15 हजार रुपये महीना से बढ़ाकर 21 हजार रुपये हर महीने किया जा रहा है. सरकार ने इस आशय की राजपत्रित अधिसूचना यानी गजटेड नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दी है.
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम कानूनों में सुधार की प्रक्रिया समय की आवश्यकता है. इस पर विचार करते हुए विधायी प्रणाली को मॉडर्न बनाने और उन्हें उभरते आर्थिक और औद्योगिक परिप्रेक्ष्य के लिए ज्यादा असरदार और समकालीन बनाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.