SBI NRI Account: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एनआरई (अनिवासी भारतीय) और एनआरओ (गैर-निवासी साधारण) ग्राहकों के लिए अकाउंट खोलने को प्रॉसेस को सरल बना दिया है.  इसके तहत एनआरआई के लिए TAB बेस्ड एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू की है. इसकी जानकारी बैंक ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है.  


इस ऐप के जरिए खोल सकेंगे अकाउंट


टैब बेस्ड बैंकिंग फेसिलिटी का मतलब बैंक जाए बिना अकाउंट खोलना है. साल 2023 में एसबीआई ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था, जिसके चलते देश के बाहर रहने वाले भारतीय मोबाइल एप्लिकेशन YONO के जरिए सेविंग्स और करेंट दोनों तरह के अकाउंट खोल सकेंगे. इस नए टैब बेस्ड फेसिलिटी के तहत आपको डॉक्यूमेंट्स वगैरह लेकर बैंक जाने की जरूरत नहीं, कस्टमर घर बैठे डिजिटली अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई कराकर उन्हें जमा कर अपना अकाउंट झटपट खुलवा सकते हैं. इसमें टाइम भी कम लगेगा.


एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एक एनआरआई चाहें तो भारतीय करेंसी या फॉरेन करेंसी में अपना अकाउंट खोल सकता है. भारतीय मुद्रा में चालू खाते या फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जबकि डॉलर, यूरो, पाउंड, येन, ऑस्ट्रलियन डॉलर जैसे फॉरेन करेंसी में फिक्सड डिपोजिट अकाउंट खोल सकेंगे. 


YONO ऐप के जरिए कैसे खोले अकाउंट



  • पहले YONO ऐप डाउनलोड करें

  • ओपन सेविंग्स अकाउंट पर क्लिक करें और फिर ओपन NRE/NRO अकाउंट ऑप्शन पर जाए

  • इसके बाद देश का नाम, ISD कोड के साथ मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • अब OTP वेरिफिकेशन पर जाकर मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें

  • इसके बाद अपने दिए गए डेटा की पुष्टि करें

  • अकाउंट- NRE/NRO

  • टाइप- सेविंग्स/करेंट

  • स्टेटस टाइप- NRI/ PIO और अब आगे क्लिक करें

  • अब स्क्रीन पर आई जानकारी को पढ़ें और नेक्स्ट पर क्लिक करें

  • अब इनमें से कोई ऑप्शन चुनें- भारत जाकर अकाउंट खोलना है/GNC को कूरियर कर डॉक्यूमेंट्स भिजवाने हैं

  • अब पर्सनल डिटेल, पासपोर्ट और वीजा डिटेल, अपना स्थायी व लोकल एड्रेस दर्ज करें

  • अब अपनी शैक्षिक योग्यता, नॉमिनेशन, पेशा, धर्म-जाति वगैरह लिखें

  • आखिर में अपने दिए डिटेल्स को दोबारा पढ़ें और ‘Terms and Conditions’को एक्सेप्ट करने के लिए OTP दर्ज करें

  • इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद NRI अकाउंट के लिए आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा 


ये भी पढ़ें: 


Credit Score: खराब क्रेडिट स्कोर ऐसे सुधरेगा कि बैंक वाले ऑफर देंगे अभी ले जाइए लोन, जानिए तरीका