NTPC Share News: एनटीपीसी के स्टॉक में बंपर तेजी संभव! न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने के लिए बना दी नई कंपनी
NTPC Parmanu Urja Nigam News: थर्मल और ग्रीन एनर्जी के बाद एनटीपीसी ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिया है और इसके लिए नई कंपनी का गठन कर दिया है.
NTPC Parmanu Urja Nigam Update: देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी थर्मल और ग्रीन एनर्जी के बाद न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है और कंपनी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. एनटीपीसी ने न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में कदम रखने के लिए एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NTPC Parmanu Urja Nigam Ltd) के नाम से नई सब्सिडियरी कंपनी का गठन कर दिया है.
न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में NTPC की एंट्री
एनटीपीसी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में लिल्टिंग ऑब्लिगेशन और डिस्क्लोजर जरूरतों के मद्देनजर सेबी के रेगुलेशन के तहत जानकारी साझा करते हुए बताया कि न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने के लिए 7 जनवरी 2025 को एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPUNL) के नाम से एनटीपीसी की नई सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की गई है. इस नई कंपनी का मालिकाना हक पूरी तरह से एनटीपीसी लिमिटेड के पास होगा.
नई कंपनी पर न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस को बढ़ाने की जिम्मेदारी
एनटीपीसी ने बताया कि एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड का लक्ष्य कमर्शियल आधार पर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन और दूसरे जरूरतों के लिए न्यूक्लियर एनर्जी का उपयोग और डेवलपमेंट करने के लिए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम बनाना और उसे लागू करना है साथ ही एजेंट के तौर पर परमाणु ऊर्जा का प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, ऑपरेट करने से लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देना, परमाणु ऊर्जा स्टेशनों और और हर प्रकार के एंसीलियरी फैसिलिटी के लिए सही स्थानों का चयन करना शामिल है.
DIPAM और नीति आयोग ने दिखाई हरी झंडी
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने 11 सितंबर 2024 को दीपम (DIPAM) और नीति आयोग (NITI Aayog) के पास प्रस्ताव भेजा था और दोनों ही से न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने के लिए सब्सिडियरी कंपनी बनाने की एनटीपीसी को मंजूरी मिल गई.
NTPC के शेयर को लगेंगे पंख!
न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने के लिए एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड के गठन के बाद 8 जनवरी 2024 के कारोबारी सत्र में एनटीपीसी लिमिटेड का स्टॉक 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 327.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें