Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड Nykaa ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी अपने शेयरधारकों के बोनस देने पर विचार करने वाली है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कंपनी 3 अक्टूबर, 2022 को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी जिसमें निवेशकों को बोनस शेयर देने पर मुहर लगाई जाएगी.
क्या होता है बोनस शेयर
बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को बगैर कोई भुगतान किए अतिरिक्त शेयर जारी किए जाते हैं. शेयरधारकों के पास जितने शेयर हैं उसके अनुपात में शेयर अलॉट की जाती है. हालांकि शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के बाद शेयर की कीमत भी घट जाती है.
कंपनी का बढ़ा रेवेन्यू
2022-23 के अप्रैल से जून तिमाही में Nykaa के रेवेन्यू में 41 फीसदी का उछाल आया था और ये 1148.22 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके पहले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 816.99 करोड़ रुपये रेवेन्यू रहा था. वहीं कंपनी का मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 5 करोड़ रुपये रहा था.
शेयर ने किया निराश
बुधवार को Nykaa का शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1278 रुपये पर क्लोज हुआ है. आपको बता दें बीते साल नवंबर, 2021 में Nykaa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. तब शेयर ने शानदार लिस्टिंग के साथ तहलका मचा दिया था. कंपनी की प्रोमोटर फाल्गुनी नायर ( Falguni Nayar) चर्चा में आ गई थीं. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयर बहुत नीचे आ गया. फिलहाल शेयर अपने हाई से शेयर 50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि आईपीओ प्राइस से शेयर ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता