नई दिल्लीः सरकार ने आज प्राइवेट नौकरी करने वालों को तोहफा दिया है. लोकसभा में ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 पास हो गया जिसके बाद 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी टैक्स फ्री हो जाएगी. पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी अमेंडमेंट बिल के तहत टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव था और अब इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है.


ग्रेच्युटी क्या है
फिलहाल किसी कंपनी में काम करने के दौरान कर्मचारी की सैलरी से एक हिस्सा ग्रेच्युटी के तौर पर काटा जाता है और कंपनी में 5 साल पूरा होने के बाद नौकरी छोड़ने या रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को इकट्ठा हुई रकम ग्रेच्युटी के तौर पर मिलती है. पहले के कानून के मुताबिक कर्मचारियों के लिए टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये थी जो आज के संशोधन के बाद बढ़कर 20 लाख रुपये हो जाएगी. इससे पहले 10 लाख रुपये की टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा 2010 में तय की गई थी.


आज लोकसभा में इस विधेयक को पेश करने के दौरान श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि इस विधेयक के पास होने से निजी कर्मचारियों के लिए टैक्स फ्री ग्रेच्युटी जो पहले 10 लाख रुपये हुआ करती थी वो बढ़कर 20 लाख रुपये हो जाएगी.


लोकसभा में विपक्ष ने पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी अमेंडमेंट बिल को पास कराने से पहले चर्चा और मत विभाजन की मांग की थी लेकिन इस बिल को बिना चर्चा कराए पास कर दिया गया जिसके चलते सदन में काफी हंगामा भी हुआ.


ग्रेच्युटी देने के लिए किसी कंपनी में कम से कम 10 कर्मचारी होने चाहिए और कर्मचारी ने संस्थान में कम से कम 5 साल नौकरी की हो तभी वो ग्रेच्युटी का हकदार हो सकता है.


कैसे होती है ग्रेच्युटी की कैल्कुलेशन
ग्रेच्युटी का कैल्क्युलेशन एक साधारण नियम के तहत किया जाता है. जिस कर्मचारी को ग्रेच्युटी कानून के तहत कवर किया जाता है तो उसके 15 दिनों के वेतन को जितने साल का टेन्योर उसने दफ्तर में निकाला है उससे गुणा करके गेच्युटी की गणना की जाती है. अंतिम बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता भी शामिल है.

ग्रेच्युटी फार्मूला इस प्रकार है
(15Xअंतिम बेसिक सैलरीXकामकाज के साल) भाग 26

जानें अपनी ग्रेच्युटी
यानी अगर आपकी बेसिक सैलरी 25000 रुपए है और आप कंपनी में 10 साल बाद नौकरी छोड़ते हैं, तो आपको मिलने वाली ग्रच्युटी होगी (15X25000X10) X 26 = 1 लाख 45 हजार 230 रुपए

वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डेः जानें अपने अधिकार और लें सरकारी वेबसाइट की मदद

नीरव गेट पर उर्जित पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा सरकारी बैंकों पर बंधे हैं रिजर्व बैंक के हाथ