Indian Railways Status : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. अगर आप ट्रेन से सफ़र करते हैं तो आप भी इस खबर को जरूर देख ले. इसके बाद आप रेलवे के सफर करते है तो आपको बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. अब आपकी यात्रा और भी सुकून भरी होने वाली है. दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए कई ट्रेनों (Trains) में बड़े बदलाव क‍िए जा रहे हैं.


इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा 
यात्री सुव‍िधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बीकानेर-दादर-बीकानेर और श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में अस्‍थाई कोच लगाए जाने का फैसला क‍िया है. इस सुव‍िधा के शुरू होने से राजस्‍थान, गुजरात और महाराष्‍ट्र राज्‍यों के खास शहरों का सफर पहले से ज्यादा आरामदायक और सुखद होगा. रेलवे ने जानकारी दी है.


रेल सेवाओं के कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02 रेलसेवाओं के कोचों में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी (Second Sleeper) कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 


आसानी से मिलेगा टिकट 
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर जाने वाली रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 15.07.22 से 31.07.22 तक एवं दादर से दिनांक 16.07.22 से 01.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी (Second Sleeper) कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. यानी अब इस ट्रेन में पहले से ज्यादा आसानी से टिकट मिल सकेगी.


इसमें लगेगा कोच 
गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 15.07.22 से 31.07.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 17.07.22 से 02.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी (Second Sleeper) कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर, सेंसेक्स 53700 के पार निकला


Cancellation of Ride: अब Ola, Uber कैब ड्राइवर नहीं कर सकेंगे मनमानी! बेवजह कैब कैंसिल करने पर होगी कार्रवाई