Star Health Share Update: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के निवेशकों के लिये अच्छी खबर है. स्टॉक एक्सचेंज पर निराशाजनक लिस्टिंग के बाद पहली बार ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टार हेल्थ के शेयर को खरीदने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस ने खरीदने की दी सलाह
Emkay Global ने स्टार हेल्थ के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि निवेशकों को स्टार हेल्थ में निवेश पर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. Emkay Global ने मार्च 2023 तक शेयर के 1135 रुपये प्रति शेयर तक ट्रेड करने की उम्मीद जताई है. सोमवार को स्टार हेल्थ अपने इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर से नीचे 897 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
गौतरलब है कि पिछले शुक्रवार को स्टार हेल्थ स्टॉक एक्सचेंज पर अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ था. कंपनी ने 900 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था लेकिन स्टार हेल्थ का शेयर 6 फीसदी गिरकर 848.80 रुपये पर लिस्ट हुआ और 828 रुपये तक जा लुढ़का.
राकेश झुनझुनवाला को है स्टार हेल्थ पर भरोसा
हालांकि खराब लिस्टिंग पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में स्टार हेल्थ की 31 फीसदी हिस्सेदारी है. इस सेक्टर में कंपनी का दबदबा है जो बेहद कम देखने को मिलता है. इसलिये मैं आशावादी रहूंगा और मुझे इससे बहुत उम्मीद है इसलिये मैंने अपने शेयर नहीं बेचे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर होने के नाते जो मेरी जिम्मेदारी है उसे निभाता रहूंगा.
राकेश झुनझुनवाला कनेक्शन
Rakesh Jhunjhunwala के पास Star Healthके 8.23 करोड़ शेयर और 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2019 से लेकर नवंबर 2021 के बीच नौ ट्रांजैक्शन में 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदी. पिछले एक साल में उन्होंने 256.44 रुपये प्रति शेयर पर 93,24,087 शेयर खरीदें है. केवल 32 महीनों में ही राकेश झुनझुनवाला का स्टार हेल्थ में निवेश 6 गुणा तक बढ़ चुका है. इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी Star Health के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कि 3.23 फीसदी बनता है. मतलब बिग बुल और उऩकी पत्नी की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.