Retail Traders Policy: केंद्र सरकार की ओर से कारोबारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है. सरकार की जल्द ही रिटेल ट्रेड पॉलिसी लाने की योजना है जिसके जरिए मुख्य रूप से फिजिकल स्टोर वाले रिटेल कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान हो जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी है. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के जॉइंट सेक्रेटरी संजीव ने कहा है कि इस रिटेल ट्रेड पॉलिसी के जरिए व्यापारियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल पाएगा और ट्रेडर्स को ज्यादा क्रेडिट या कर्ज मिलने में आसानी होगी.


ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए भी आएगी ई-कॉमर्स पॉलिसी


जहां एक तरफ फिजिकल स्टोर्स वाले कारोबारियों के लिए सरकार की रिटेल ट्रेड पॉलिसी लाने की योजना है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार इसके साथ ही ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए ई-कॉमर्स पॉलिसी लाने पर भी काम कर रही है.  एफएमसीजी और ई-कॉमर्स को लेकर हुई एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में डीपीआईआईटी के सचिव संजीव ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि ई-कॉमर्स के साथ-साथ रिटेल ट्रेडर्स के लिए भी ऐसी नीति लाई जाए जिससे दोनों सेगमेंट के बीच तारतम्य और संतुलन बना रहे.


रिटेलर्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम लाने पर भी काम जारी


इसके अलावा डिपार्टमेंट की ये भी तैयारी है कि सभी रिटेल ट्रेडर्स के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाई जाए जो उनके जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए काम आ सके. साथ ही एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम भी लाने की योजना है जिसका फायदा खासतौर पर देश के छोटे कारोबारियों को मिल सकता है. इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली है.


डीपीआईआईटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने इस बात पर जोर दिया कि इंडस्ट्री को देश में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाने पर जोर देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Business Startup Classroom: जरूरी कॉमन वर्ड्स जो स्टार्टअप में इस्तेमाल होते हैं और आपको जानने चाहिए