PACL Chit Fund Refund: Pearls में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, SEBI ने उठाया बड़ा कदम
सेबी ने 30 जून को निवेशकों को रिफंड के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था, लेकिन अगर आपने अब तक दस्तावेज जमा नहीं किए तो फिर भी आप रिफंड ले सकते हैं.
![PACL Chit Fund Refund: Pearls में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, SEBI ने उठाया बड़ा कदम Good news for those investing in Pearls SEBI took a big step PACL Chit Fund Refund: Pearls में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, SEBI ने उठाया बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/9442aed5efa4b06f4a95ed60ce6db3d9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PACL Refund : मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आपने भी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश कर रखा है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. सेबी ने 30 जून को निवेशकों को रिफंड के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था, लेकिन अगर आपने अब तक दस्तावेज जमा नहीं किए तो फिर भी आप रिफंड ले सकते हैं.
क्लेम की तारीख 31 अगस्त
सेबी (SEBI) ने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट सब्मिट करने की लास्ट डेट को 30 जून से बढ़ा कर अब 31 अगस्त कर दिया है. कई निवेशक 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे. तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सेबी ने यह कदम उठाया है. सेबी ने कहा कि यह दस्तावेज जमा करने का आखिरी मौका है.
ऐसे मिलेगा फायदा
रिफंड विंडो केवल उन्हीं निवेशकों के लिए खुली है, जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है. इनकी एप्लीकेशन भी वेरिफाइड हो चुकी है. आपको बता दें कि SEBI ने कहा कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) योजना में निवेश के दस्तावेज किसी को न दें. इसलिए सभी निवेशक 31 अगस्त 2022 से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें.
इस पते पर भेजें अपने दस्तावेज
पर्ल्स (Pearls) के जिन निवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद SMS भेजा गया है बस वाही निवेशक रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. मूल दस्तावेजों को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजें. इस पते पर भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर आप PACL सर्टिफिकेट नंबर जरूर लिखें.
ये दस्तावेज है जरूरी
- PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
- पैन कार्ड की कॉपी PACL की रसीदें (यदि हों तो)
- कैंसिल चेक की कॉपी
- बैंकर का प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)