LPG Price Cut: 2025 के पहले ही दिन महंगाई से मिली बड़ी राहत, सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर!
LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है. और इस बार समीक्षा करते हुए कीमतें घटाने का फैसला लिया गया है.
LPG Prices Cut News: नए साल 2025 के पहले ही दिन खुशखबरी का एलान हो गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल कराना 1 जनवरी 2025 से सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14.50 रुपये की कटौती कर दी है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये पर आ गया है.
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता !
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने के पहली तारीख को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा कर नए दाम का एलान करते हैं. और नए साल पर इन कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. एक जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर अब 1804 रुपये देने होंगे जो पहले 1818.50 रुपये देने पड़ रहे थे. कोलकाता में कीमतें घटकर 1911 रुपये पर आ गई है जिसके लिए पहले 1927 रुपये देने पड़ रहे थे. मुंबई में कीमत घटकर 1756 रुपये पर आ गया जिसके लिए पहले 1771 रुपये चुकाना पड़ रहा था. चेन्नई में 1966 रुपये देने होंगे जिसके लिए पहले1980.50 रुपया देना पड़ रहा था.
जानें इन शहरों में LPG सिलेंडर की नई कीमत
बिहार की राजधानी पटना में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर 2095.5 रुपये देने होंगे. जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1925 रुपये और नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में 1802.50 रुपने देने होंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलो एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर 1 जनवरी 2025 से 2073 रुपये और झारखंड की राजधानी रांची में 1962.50 रुपये चुकाने होंगे.
क्या होगा असर
अब आपके लिए होटल रेस्टोरेंट में खाना खाने का बिल जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. साथ ही ऑनलाइन फूड आर्डर करने पर भी आपको राहत मिल सकती है. 19 किलो वाला सिलेंडर होटल और ढाबा वाले ही इस्तेमाल करते हैं. इन्हें 14 किलो वाले सिलेंडर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. पिछले कई महीनों में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो रहा था जिसपर नए साल के पहले महीने में फिलहाल ब्रेक लग गया है.
ये भी पढ़ें
Gold Rate In 2025: आ गया 2025 के लिए सोने के दाम का टारगेट! 10650 रुपये और बढ़ सकती है कीमतें