बाजार में दिखी बढ़तः सेंसेक्स 84 अंक ऊपर 31,730 पर, निफ्टी 9917 पर बंद
आज अगस्त सीरीज की एक्सपायरी के चलते शुरुआती कमजोरी से उबरकर बाजार ने बढ़त हसिल की और हरे निशान में बंद दिखाया. रियलटी और एनर्जी शेयरों की बदौलत बाजार में बढ़त बरकरार रही.
नई दिल्लीः बाजार में शुरुआती कुछ घंटों में गिरावट दिखने के बाद बाजार में तेजी लौटी. आज अगस्त सीरीज की एक्सपायरी के चलते शुरुआती कमजोरी से उबरकर बाजार ने बढ़त हसिल की और हरे निशान में बंद दिखाया. रियलटी और एनर्जी शेयरों की बदौलत बाजार में बढ़त बरकरार रही. आज की गिरावट के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी अहम स्तरों से नीचे आ गए थे. निफ्टी 9856 तक नीचे आया और सेंसेक्स में भी 31551 तक का निचला स्तर दिखाया.
क्यों आई बाजार में तेजी कल अमेरिकी बाजारों में दिखी शानदार तेजी के सहारे आज घरेलू बाजारों को भी तेजी का सपोर्ट मिला है. कल अमेरिका में जीडीपी के आंकड़े भी जारी किए गए जो उम्मीद से अच्छे रहे. वहीं आज देश में भी जीडीपी के आंकड़े आएंगे.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 84.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 31,730.49 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 9917.90 पर जाकर कारोबार बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज बाजार में मेटल, फार्मा निजी बैंक शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं मेटल और निजी बैंकों में 0.10-0.8 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. रियलटी सेक्टर में 1.36 फीसदी और एनर्जी सेक्टर में 1.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला है. वहीं आईटी शेयरों में आज 0.62 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 शेयरों को देखें तो 29 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 2.28 फीसदी और मारुति 2.15 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. टाटा पावर 2.06 फीसदी और रिलायंस 2 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं. बजाज ऑटो 1.76 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.67 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयर 1.53 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बॉश 2.45 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.21 फीसदी और कोल इंडिया 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इंफोसिस 1.26 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.22 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुए हैं. डॉ रेड्डीज का शेयर 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाया है.
आधार-पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख आज, यहां जानें- तारीख बढ़ेगी या नहीं?
मारुति सुजुकी का शोरुम नयी शक्ल और नए नाम अरीना के साथ
500, 1000 रुपये के करीब-करीब सभी नोट वापस रिजर्व बैंक में आखिर आरबीआई ने जारी किया नोटबंदी का आंकड़ाः 1000 के नोटों में से 99% नोट वापस आए