GoodBye 2021: साल 2021 में सबसे ज्यादा धनवानों की लिस्ट में कई ऐसे उलटफेर हुए जिन्होंने दुनिया को चौंका दिया. सालों तक विश्व के सबसे धनवान शख्स रहे अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क नंबर 1 के स्थान पर विराजमान हो गए. इसी तरह इंवेस्टमेंट गुरु कहे जाने वाले मार्क बफे लिस्ट में काफी नीचे चले गए. इसी तरह दुनिया के 10 सबसे ज्यादा धनवान शख्स की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
इन 10 धनवानों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला तथ्य ये है कि 10 में से 9 अमीर अमेरिका के हैं और एक धनवान फ्रांस के हैं, तो यहां आप इनके नाम और लिस्ट में किस स्थान पर हैं, ये जान सकते हैं.
1. एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस लिस्ट में नंबर 1 पर हैं और 274 अरब डॉलर की अकूत संपत्ति इनके पास 27 दिसंबर 2021 तक थी. फरवरी 2021 में एलन मस्क की रॉकेट निर्माता कंपनी स्पेसएक्स को 74 अरब डॉलर की विशाल फंडिंग मिली जिसके बाद वो इस स्थान पर आने में कामयाब रहे.
2. जेफ बेजोस
ई-कॉमर्स जॉएंट अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस विश्व के सबसे धनवान शख्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उनकी 27 दिसंबर 2021 को रियल टाइम नेट वर्थ 197 अरब डॉलर थी.
3. बरनॉर्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली
बरनॉर्ड अरनॉल्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं और उनकी रियल टाइम नेट वर्थ 195 .8 अरब डॉलर पर थी. LVMH ने इस साल दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड का अधिग्रहण किया और अमेरिकन ज्वैलर टिफनी एंड कंपनी को 15.8 अरब डॉलर में खरीदकर सुर्खियों में जगह बनाई.
4. बिल गेट्स
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं और इनके पास 27 दिसंबर 2021 तक 137.3 अरब डॉलर की संपत्ति थी.
5. लैरी पेज
अल्फाबेट के पूर्व सीईओ दुनिया के पांचवें सबसे धनवान शख्स हैं और इनके पास 123.5 अरब डॉलर की संपत्ति है.
6. लैरी एलीसन
ऑरेकल के को-फाउंडर, चेयरमैन एंड सीटीओ लैरी एलिसन दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हैं और इनके पास 122.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. इनके पास ऑरेकल के 35 फीसदी शेयर्स हैं और टेस्ला के भी 30 लाख से ज्यादा शेयर्स हैं.
7. सरगे ब्रिन
दुनिया के 7वें सबसे धनवान शख्स के तौर पर सरगे ब्रिन का नाम है और ये 27 दिसंबर 2021 तक 120.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के मालिक हैं.
8. मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक को साल 2004 में शुरु करने वाले सोशल मीडिया जाएंट मार्क जकरबर्ग इस समय दुनिया के 8वें सबसे धनवान शख्स हैं और 27 दिसंबर 2021 तक उनके पास 119.9 अरब डॉलर की संपत्ति है.
9. वॉरेन बफे
बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे दुनिया के नौवें सबसे धनवान शख्स हैं और इस समय इनके पास 107.2 अरब डॉलर की विशाल संपत्ति है.
10. स्टीव बॉल्मर
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं और इनकी नेट वर्थ 105.4 अरब डॉलर है.