मेटल सेक्टर की एक छोटी कंपनी शेयर चर्चा में है. चर्चा का कारण है कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले साढ़े तीन साल के दौरान शेयर का भाव 2000 फीसदी से भी ज्यादा चढ़ने में कामयाब हुआ है.
एक महीने में आई 36 फीसदी की तेजी
यह शेयर है स्मॉल कैप कैटेगरी की मेटल कंपनी गुडलक इंडिया का. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार (6 सितंबर) को जब घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट आई, यह मेटल शेयर तब भी अच्छी बढ़त लेने में कामयाब रहा. शुक्रवार को गुडलक इंडिया का शेयर 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,222 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक महीने में यह शेयर लगभग 36 फीसदी के फायदे में है.
साल भर में दिया रिटर्न मल्टीबैगर
कुछ समय सुस्त पड़ने के बाद बीते एक महीने से यह शेयर फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. उससे पहले आई सुस्ती के चलते बरते 6 महीने में इस शेयर का रिटर्न 33 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक सिर्फ 22 फीसदी है. बीते एक साल के हिसाब से देखें तो इस शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. इसका भाव पिछले एक साल में 108 फीसदी के फायदे में है. यानी साल भर के हिसाब से शेयर मल्टीबैगर बना हुआ है.
साढ़े 3 साल में 2,102 फीसदी रिटर्न
अभी से 2 साल पहले इस शेयर का भाव 488 रुपये पर था. यानी बीते 2 साल में शेयर का भाव 150 फीसदी ऊपर गया है. बीते 3 साल में शेयर 306 रुपये से 300 फीसदी चढ़ा हुआ है. वहीं साढ़े 3 साल में शेयर का रिटर्न 2000 फीसदी से भी ज्यादा हो जाता है. 1 जनवरी 2021 को गुडलक इंडिया का एक शेयर सिर्फ 55.50 रुपये का था. यानी उस समय से अब तक शेयर का भाव 2,102 फीसदी चढ़ा है.
कंपनी के सीईओ ने बताया ये कारण
कंपनी के सीईओ राम अग्रवाल कहते हैं कि उनकी कंपनी 2021 से ही आरएंडडी मोड में है. कंपनी जो भी प्रोडक्ट लेकर बाजार में आई, सारे नए और इनोवेटिव थे. 2021 तक हमने जो भी निवेश किया, उसने हमारी गति तेज की. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में उनकी कंपनी का मुनाफा 170 करोड़ रुपये तक जा सकता है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 132 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 51000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न, इस सस्ते शेयर ने छाप दिए पैसे! 5 साल में 25 रुपये का हुआ 5 पैसे वाला स्टॉक