Google के कर्मचारियों को मिला तोहफा, कंपनी की तरफ से मिल रहा है 'डबल बेनेफिट'
Google News: गूगल ने अपने कर्मचारियों को एक्स्ट्रा बोनस देने का एलान किया है जिसके तहत कंपनी के सभी कर्मचारियों, एक्सटेंडेड वर्कर्स और इंटर्न्स को भी ये राशि मिलेगी.
Google News: टेक जॉएंट सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है. रॉयटर्स के हवाले से मिली इस जानकारी के मुताबिक खबर है कि गूगल के दुनिया भर के सभी कर्मचारियों को 1600 अमेरिकी डॉलर यानी 1.21 लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा. कोरोनाकाल में गूगल के कर्मचारियों ने जमकर सर्विसेज प्रोवाइड कराईं और इसका ईनाम अब कंपनी ने उन्हें एक्स्ट्रा बोनस के तौर पर दिया है.
Google के एंप्लाइज के अलावा इंटर्न्स को भी मिलेगा बोनस
गूगल के कर्मचारियों को ये अतिरिक्त बोनस के तौर पर मिल रहा है. ये बोनस गूगल के वर्क फ्रॉम होम अलाउंस और वेलबीइंग बोनस के अलावा है. इसे कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने एंप्लाइज को सहारा देने के लिए दिया था. गूगल ये बोनस कंपनी के कर्मचारियों के साथ कंपनी के एक्सटेंडेड वर्कफोर्स और इंटर्न्स को भी दे रहा है. ये एकमुश्त रकम होगी जो गूगल के कर्मचारियों के इसी महीने मिल जाएगी. यानी नए साल से पहले ही गूगल के कर्मचारियों को जश्न मनाने का मौका मिल रहा है.
कब तक चलेगा वर्क फ्रॉम होम
गूगल ने कोविड-19 महामारी के चलते अपनाए गए वर्क फ्रॉम होम मॉडल से दोबारा ऑफिसेज से काम करने की योजना को फिलहाल टाल दिया है लेकिन इसके बावजूद कंपनी का अपने कर्मचारियों को बोनस देता ये दिखाता है कि कंपनी उनके लिए कंसर्न है. कोरोना महामारी के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कई वर्चुअल कार्यक्रमों में इस बात का जिक्र किया कि कंपनी के कर्मचारियों ने महामारी के दौरान भी जमकर कार्य किया और अपनी कार्यशक्ति को कम नहीं होने दिया.
SBI Home Loan: स्टेट बैंक के होम लोन पर टॉप अप लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा, काम की खबर यहां लें