Dunzo Layoffs: अब एक और भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने खर्च घटाने के लिए छंटनी का सहारा लिया है. गूगल समर्थित डिलिवरी प्लेटफॉर्म डनजो (Dunzo) ने अपने 3 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि कुल कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है. 


LinkedIn पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Dunzo के पास कुल 3000 कर्मचारी काम कर रहे थे. कंपनी ने 3 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है इसका मतलब हुआ कि करीब 90 कर्मचारियों की छंटनी गई है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ कबीर बिसवास ने कहा कि  हम 10 से 100 पर पहुंचे हैं. लेकिन इस पैमाने पर पहुंचने के बाद हम बिजनेस प्रोसेस को कैसे फिर से परिभाषित किया जाए ये सीखने का प्रयत्न कर रहे हैं. कोई भी निर्णय जो लोगों को प्रभावित करता है कठिन होता है और हमेशा अंतिम विकल्प होता है.  पिछले हफ्ते हमें अपनी टीम की 3% लोगों के साथ अलग होना पड़ा है. 


उन्होंने कहा कि जितनी भी संख्या है लेकिन इन लोगों ने Dunzo के साथ अपने करियर को बनाने का फैसला लिया था. हमें दुख है कि इतने टैलेंटेड लोगों को छोड़कर जाना पड़ा है. हम उन्हें इस बदलाव के दौरान हर प्रकार से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. रिलायंस रिटेल के नेतृत्व में Dunzo ने बीते साल जनवरी 2022 में 240 मिलियन डॉलर फंड जुटाये थे. 800 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर Lightbox और  Lightrock ने निवेश किया है. अब कंपनी अपने विस्तार योजना को अंजाम देने और क्वीक कॉमर्स बिजनेस की फंडिंग के लिए  250 से 300 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. 2021-22 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 25.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.3 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी का नुकसान इस अवधि में 229 करोड़ रुपये से बढ़कर 464 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा था.


बीते कुछ महीनों में देश की स्टार्टअप कंपनियों ने 17,000 लोगों को बार का रास्ता दिखाया है. Dunzo के अलावा गूगल समर्थित एक और कंपनी ShareChat ने 20 फीसदी लोगों को नौकरी से निकाला है. इसके अलावा हाल के दिनों में कई एडटेक कंपनियों समेत फूड डिलिवरी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. 


ये भी पढ़ें 


Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को है मिडिल क्लास के दर्द का एहसास! क्या इस बजट में मिलेगी राहत?