Google Project: 12 हजार कर्मचारियों के छंटनी के बाद गूगल ने एक बड़े प्रोजेक्ट पर लगाया ब्रेक, जानें डिटेल
Google Break on Big Project: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने ग्लोबल स्तर पर इस साल की शुरुआत में 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया था.
Google Break on Big Project: अभी कुछ महीने पहले ही गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 12 हजार कर्मचारियों की कटौती का एलान किया था. ये कटौती ग्लोबल स्तर पर है. कंपनी ने कटौती का एलान ग्लोबल स्तर पर आर्थिक मंदी की आशंका और कई अन्य कारणों से लिया था. वहीं अब गूगल लागतों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़े कैंपस के निर्माण का प्रोजेक्ट रोक दिया है. सीएबीसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल ने सैन जोस के सिलिकॉन वैली शहर में कैंपस के काम पर ब्रेक लगा दी है.
गूगल की पैरेंट कंपनी को पिछले साल के अंतिम तीन महीने के दौरान उम्मीद से कम रेवेन्यू और लाभ दर्ज हुआ है. ये कमी ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका और कठोर आर्थिक समय में विज्ञापन बिजनेस को घटा दिया है. हालांकि अगले सप्ताह गूगल हालिया तिमाही कमाई के आंकड़े जारी करने वाला है.
कैंपस के कंस्ट्रक्शन को मिली थी मंजूरी
सीएनबीसी के मुताबिक, इस साल के अंत तक निर्माण शुरू करने के साथ सैन जोस में एक साइट को Google "डाउनटाउन वेस्ट" कैंपस के लिए मंजूरी दे दी गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोजेक्ट को पहले ही रोका गया था, लेकिन किसी को वापस नहीं भेजा गया था. उम्मीद की जा रही थी कि इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है.
कैंपस में किन चीजों का होने वाला था निर्माण
सीएनबीसी के मुताबिक 80 एकड़ (32 हेक्टेयर) कैंपस के लिए एक स्वीकृत योजना में एक ऑफिस, आवास और सार्वजनिक पार्क शामिल हैं. इसके अलावा, स्कूल और लोगों के काम जाने, मनोरंजन के लिए ऑनलाइन सुविधाएं, कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए व्यवस्था आदि भी सुविधाएं जोड़ने की तैयारी है.
चैटजीपीटी ने बढ़ाई गूगल की टेंशन
माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी के आ जाने से गूगल भारी दबाव से गुजर रहा है. ये कुछ ही समय में विशाल और पूरी जानकारी उपलब्ध करा देता है. ऐसे में Google इससे निपटने के लिए खुद का एआई चैटबॉट लेकर आ रहा है.
ये भी पढ़ें