गूगल में फिर मचा हंगामा, सुंदर पिचाई के एक बयान ने मचा दिया कंपनी में तहलका
Lay off in Google: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने फिर कंपनी से 10 प्रतिशत स्टाफ की छंटनी का ऐलान कर दिया है. पिचाई कंपनी को अधिक एफिशिएंट बनाने के साथ कॉस्ट कटिंग भी करना चाह रहे हैं.
Lay off in Google: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी का बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी की एक बैठक में पिचाई ने कहा कि ऐसा कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है. पिचाई ने गूगल से 10 प्रतिशत मैनेजरियल स्टाफ को हटाने का फैसला लिया है. इनमें मुख्य रूप से मैनेजर, डायरेक्टर और उपाध्यक्ष पदों पर काम करने वाले लोग हैं.
कंपनी को अधिक एफिशिएंट बनाना चाहते हैं पिचाई
बिजनेस इंसाइडर ने गूगल के स्पोक्सपर्सन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जिन 10 प्रतिशत स्टाफ की छंटनी की जा रही है उनमें से कुछ इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर के रूप में फिर से भर्ती कराए जाएंगे, जबकि कुछ को पूरी तरह से काम से निकाल दिया जाएगा.
बीते दो सालों से गूगल लगातार अपनी कुशलता बढ़ाने पर जोर दे रहा है. इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा था कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक एफिशिएंट हो. यह कहने के बाद गूगल ने अपने 12,000 कर्मचारियों को काम से निकाला.
OpenAI को टक्कर दे रहा Google
दरअसल, आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और OpenAI तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. OpenAI ने चैट जीपीटी जैसे कई नए फीचर्स को लॉन्च किया है, जिन्हें गूगल अपने सर्च इंजन के लिए खतरे के रूप में देख रहा है. इनके बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है और यह छंटनी इसी का नतीजा है.
OpenAI को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपने सर्च इंजन में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. हाल ही में गूगल ने नए एआई (AI) मॉडल जेमिनी 2.0 (Gemini 2.0) को भी लॉन्च किया. पिछले साल कंपनी ने जेमिनी की फर्स्ट जेनरेशन को लॉन्च किया था. जेमिनी 2.0 के सहारे गूगल अपने सर्च को और अधिक बेहतर बनाना चाह रहा है.
छंटनी के साथ ट्रांसफर भी किए जा रहे स्टाफ
CNBC ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि मई 2024 में गूगल ने अपनी कोर टीम से 200 लोगों को बाहर निकाला था, जबकि कुछ को विदेशों में ट्रांसफर कर दिया था. ऐसा कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए किया था. कैलिफ़ोर्निया में भी इंजीनियरिंग टीम से लगभग 50 लोग काम से निकाले गए हैं.