Google CEO Sundar Pichai Call To Trump: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूएसए का अगला राष्ट्रपति बनने पर बधाई देने वाले शुभकामना संदेश और कॉल का सिलसिला जारी है. उन्हें लगातार शुभकामना संदेश और कॉल मिल रहे हैं. ये कॉल चर्चा का विषय तब बन गई जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया और बीच में एलन मस्क भी शामिल हो गए. जाहिर तौर पर ये अप्रत्याशित था लेकिन ये साफ तौर पर दिखा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के संबंध काफी गहरे हो गए हैं चाहे वो राजनीतिक हों या अमेरिका के आने वाले समय में कारोबारी नजरिए से हों. 


सुंदर पिचाई और डोनाल्ड ट्रंप की कॉल पर दूसरी तरफ थे एलन मस्क


द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 5 नवंबर को कई टेक कंपनियों के प्रमुख ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की. 5 नवंबर को ही अमेरिका में चुनावी नतीजे सामने आने के दौरान ये कॉल हुई थी जिसमें गूगल के चीफ सुंदर पिचाई ने ट्रंप से बात की है. सुंदर पिचाई ने ट्रंप को कॉल किया और उन्हें कमला हैरिस के खिलाफ अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी. हैरान करने वाली बात ये रही कि ट्रंप ने कहा कि कॉल पर दूसरी तरफ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद हैं. ये बातचीत इसलिए भी खास है कि एलन मस्क ने पहले भी वर्ल्ड लीडर्स के साथ कॉल के दौरान भी इसमें हिस्सा लिया था और उन्होंने लीडर्स के साथ अपनी कारोबारी सलाह और व्यक्तिगत पसंद के बारे में बात की थी. 


कॉल के दौरान एलन मस्क ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ट्रंप को 'फर्स्ट बडी' कहकर संबोधित किया.


कॉल के दौरान एलन मस्क ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ट्रंप को अपना 'फर्स्ट बडी' कहकर संबोधित किया. ये साफ तौर पर दिखाता है कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को सपोर्ट देकर अपना रुतबा बढ़ाने का पूरा इंतजाम कर लिया है. एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव के पहले और कैंपेनिंग के दौरान ये आरोप लगाए थे कि गूगल में डोनाल्ड ट्रंप के लिए सर्च करने पर ट्रंप की बजाए कमला हैरिस की खबरें देखने को मिल रही थीं. एलन मस्क ने अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट किया और 13 जुलाई को जब डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था, वो खुले तौर पर ट्रंप के समर्थन में आ गए थे. 


ये भी पढ़ें


Nokia Deal: नोकिया को भारती एयरटेल से मिला अरबों डॉलर का ठेका, देश में लगाएगी 4जी-5जी विस्तार के इक्विपमेंट