अल्फाबेट ने किया सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर ये एलान, जानें क्या असर पड़ेगा गूगल के CEO की आमदनी पर
Sundar Pichai Pay: गूगल के CEO सुंदर पिचाई की कमाई जानने को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है और अब इसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जानें क्या है...
![अल्फाबेट ने किया सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर ये एलान, जानें क्या असर पड़ेगा गूगल के CEO की आमदनी पर Google CEO Sundar Pichai Salary will be based on Alphabet new equity award System अल्फाबेट ने किया सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर ये एलान, जानें क्या असर पड़ेगा गूगल के CEO की आमदनी पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/1d20a60c4514feb1af0f081de9187b331671690912525121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sundar Pichai Pay: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के लिए अच्छी खबर आई है और ये खबर उनकी कमाई के मामले से जुड़ी है. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने बुधवार को कहा कि इसने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई के लिए एक नया इक्विटी अवॉर्ड तय किया है. इसके बाद उनकी आय का ज्यादातर हिस्सा उनकी परफॉर्मेंस से जुड़ा होगा.
क्या है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के लिए इसका मतलब
अल्फाबेट के कुल शेयरहोल्डर्स का रिटर्न अन्य एसएंडपी 100 कंपनियों के मुकाबले कितना बैठ रहा है, इसका आकलन मुख्य तौर पर सुंदर पिचाई की आय के नए फॉरमेट के लिए जरूरी किया जा रहा है.
सुंदर पिचाई का कामकाज माना गया मजबूत
अल्फाबेट के बोर्ड ने सुंदर पिचाई के सीईओ के कामकाज को 'मजबूत प्रदर्शन' माना है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी के प्रदर्शन से जुड़े इस अवॉर्ड के तौर पर सुंदर पिचाई की आय का ज्यादातर हिस्सा कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर भी होगा.
परफॉर्मेंस स्टॉक यूनिट्स का हिस्सा बढ़कर 60 फीसदी हुआ
अल्फाबेट ने कहा कि इस इक्विटी अवॉर्ड के जरिए सुंदर पिचाई की आय के लिए परफॉर्मेंस स्टॉक यूनिट्स का हिस्सा 43 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी किया जा रहा है. साल 2019 में इसे 43 फीसदी किया गया था जिसे अब साल 2022 में बढ़ाकर 60 फीसदी किया जा रहा है.
हर तीन साल में होता है ये बदलाव
ध्यान देने वाली बात ये है कि सुंदर पिचाई को हर तीन साल में ये इक्विटी बढ़ने का अवॉर्ड दिया जाता है और इसके आधार पर उनकी सैलरी में भी इजाफा होता है. सुंदर पिचाई को इसके अलावा अल्फाबेट की रेस्ट्रिक्टिड स्टॉक यूनिट के रूप में 48 लाख डॉलर का ग्रांट भी दिया जा चुका है.
कितनी है सुंदर पिचाई की सैलरी
सुंदर पिचाई की फिलहाल की सैलरी 7.4 मिलियन डॉलर से ज्यादा है और ये उन्हें अल्फाबेट की कमान मिलने के बाद दिए जा रहे हैं. भारतीय रुपये में उनकी सैलरी 52 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)