टेक जगत में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों बड़े नाम हैं. कई सेगमेंट में दोनों दिग्गज कंपनियों की आमने-सामने की टक्कर होती है, जिनमें एआई जैसा नया फील्ड भी शामिल है. इस बीच गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को पहली बार माइक्रोसॉफ्ट का सहारा लेने की जरूरत पड़ गई है.


इस कारण लोकप्रिय है लिंक्डइन


गूगल सीईओ ने पहली बार प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क लिंक्डइन पर कोई पोस्ट किया है. लिंक्डइन माइक्रोसॉफ्ट की सोशल मीडिया ऑफरिंग है, जिसका फोकस प्रोफेशनल नेटवर्किंग पर है. यह प्लेटफॉर्म दुनिया भर के प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट को आपस में कनेक्ट करता है. मुख्य रूप से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनियों के द्वारा टैलेंट को खोजने और प्रोफेशनल्स के द्वारा अपने हिसाब का जॉब खोजने में किया जाता है.


हालांकि गूगल सीईओ ने जिस कारण से पहली बार लिंक्डइन पर कोई पोस्ट किया है, वह दोनों प्रचलित कारणों से अलग है. इस पोस्ट में पिचाई न तो अपने लिए नई नौकरी खोज रहे हैं और न ही गूगल के लिए टैलेंट. यह पोस्ट किया गया है गूगल के एक अपकमिंग इवेंट को प्रमोट करने के लिए. पिचाई ने खुद भी इसे अपने पोस्ट में साफ किया है.


गूगल सीईओ ने बताया ये कारण


गूगल सीईओ लिखते हैं- मैंने अपने पहले लिंक्डइन पोस्ट के लिए सोचा कि इसके जरिए शोरलाइन एम्पिथिएटर स्टेज के बारे में कुछ बताऊं, क्योंकि हम गूगल आई/ओ के लिए अपने कीनोट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. मैं दुनिया भर के उन तमाम डेवलपरों से एम्पिथिएटर की सीटों को भरा हुआ देखने का और इंतजार नहीं कर सकता, जो एआई के अगली पीढ़ी के अनुभवों को बिल्ड करने पर काम कर रहे हैं.


कई नए प्रोडक्ट की दिखी झलक


आई/ओ कॉन्फ्रेंस गूगल के सबसे बड़े डेवलपर प्रोग्राम में से एक है. इसका आयोजन कल 14 मई को किया गया. इस इवेंट में गूगल के विभिन्न प्रोडक्ट, फीचरद्व डेवलपमेंट आदि को दुनिया के सामने रखा जाता है. इस कार्यक्रम में गूगल ने जेमिनी 1.5 फ्लैश समेत दो नए एआई मॉडलों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में गूगल के विजुअल चैटबॉट प्रोजेक्ट अस्त्र को भी हाईलाइट किया गया, जो गूगल लेंस का अपग्रेडेड वर्जन है.


ये भी पढ़ें: करोड़ों निवेशकों को मिली राहत, सेबी ने आसान किए केवाईसी से जुड़े नियम