Google Search Engine: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ठप पड़ गया है. दुनियाभर से यूजर्स इस बारे में शिकायत कर रहे हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के कई यूजर्स इस बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत कर चुके हैं. एक इंटरनेट कंपनी के अनुसार, लोगों को गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करने पर 502 एरर (502 Error) आ रहा है.
गूगल सर्च का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे लोग
दुनियाभर में इंटरनेट पर विभिन्न कंपनियों के बारे में शिकायतों पर नजर रखने वाली कंपनी डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन से लगभग 300 यूजर्स ने इस बारे में शिकायत की है. लोगों का दावा है कि वह गूगल सर्च (Google Search) का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों की शिकायतें आ रही हैं कि गूगल की कई सेवाएं नहीं चल रही हैं. डाउनडिटेक्टर अपनी रिपोर्ट के लिए यूजर्स के अलावा भी कई सोर्स से जानकारी जुटाती है.
अमेरिका के कई हिस्सों से आ रहीं शिकायतें
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी ही शिकायतें अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से भी आ रही हैं. डाउनडिटेक्टर को अमेरिका से ऐसी 1400 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर शिकायतें न्यूयॉर्क, डेनवर, कोलराडो और सिएटल से आ रही हैं. हालांकि, गूगल के जीमेल, यूट्यूब, और गूगल टॉक अच्छे से चल रहे हैं. मगर, लगभग 100 यूजर्स ने गूगल मैप्स को लेकर भी कुछ इसी तरह की शिकायतें की हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे लोग
लोगों ने अपनी दिक्कतों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गूगल डाउन हो चुका है. उसने वह तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एरर पेज दिखाई दे रहा है. इसमें दिख रहा है कि 502 एरर. कृपया 30 सेकंड बाद ट्राय करें.
ये भी पढ़ें