Google: गूगल ने डिलीट कर दिया 125 अरब डॉलर का पेंशन फंड, 5 लाख लोग हुए परेशान
UniSuper Pension Fund: गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि गलती से यह डेटा डिलीट हो गया था. अब स्थिति सामान्य है.
UniSuper Pension Fund: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) की एक गलती 5 लाख से भी ज्यादा लोगों पर बहुत भारी पड़ी. गूगल ने गलती से 125 अरब डॉलर का पेंशन फंड (Pension Fund) डिलीट कर दिया था. इसके चलते लाखों लोग लगभग एक हफ्ते तक अपने अकाउंट को इतेमाल ही नहीं कर पाए. गूगल की इस गलती से बड़ी गलतफहमी फैल गई थी. टेक्नोलॉजी के चलते इस तरह की समस्या पहली बार सामने आई है.
यूनीसुपर के लाखों सदस्यों का उड़ गया था डेटा
यह समस्या यूनीसुपर (UniSuper) के लाखों सदस्यों के साथ हुई. यूनीसुपर एक ऑस्ट्रेलिया का फंड है, जो कि एजुकेशन और रिसर्च सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट सेविंग्स सर्विसेज उपलब्ध कराता है. यूनिवर्सिटी, कॉलेज या रिसर्च इंस्टिट्यूट में काम करने वाले लोग यूनीसुपर के सदस्य (UniSuper Member) होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यूनीसुपर का डेटा गूगल क्लाउड (Google Cloud) पर मौजूद था. इसे गलती से गूगल क्लाउड से हटा दिया गया. कई लोगों की शिकायतें आने के बाद इस गलती को सुधारा गया.
दोनों कंपनियों के सीईओ ने मांगी माफी
यूनीसुपर के सीईओ पीटर चुन (Peter Chun) और गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन (Thomas Kurian) ने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह समस्या बहुत निराश और हताश कर देने वाली थी. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यूनीसुपर के सदस्यों से कहा कि यह कोई साइबर अटैक नहीं था. इस गलती के चलते किसी भी सदस्य का निजी डेटा न तो लीक हुआ है और न ही डिलीट.
गूगल क्लाउड द्वारा पूरा डेटा किया जा चुका है रीस्टोर
पीटर चुन और थॉमस कुरियन ने कहा कि यूनीसुपर के डेटा में अपडेट के दौरान यह भूल हुई. इसके चलते यूनीसुपर प्राइवेट क्लाउड सब्सक्रिप्शन का डेटा डिलीट हो गया था. अब पूरा डेटा रीस्टोर किया जा चुका है. दोनों कंपनियों के सीईओ ने कहा कि आज से पहले ऐसी समस्या कभी नहीं हुई थी. गूगल क्लाउड के किसी भी क्लाइंट को ऐसी दिक्कत नहीं आई है. हम आप सभी को भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में भी ऐसी दिक्कत कभी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
फंस गया 5.7 लाख निवेशकों का पैसा, BSE और NSE ने बंद कर दी इस कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग